जयपुर.कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने मोदी सरकार पर निजी कारण को लेकर आरोप लगाए थे. इस पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार (Modi government) में कांग्रेस (Congress) राज की तरह देश का ईमान नहीं बिकेगा. वहीं प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने शुक्ला के लगाए आरोपों को निराधार बताया है.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला (Congress leader Rajeev Shukla) ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस और शुक्ला पर जुबानी हमला बोला.पूनिया ने लिखा कि अपने गिरेबां में झांक ओ शुक्ला जी देश बेचने वाले 50 साल तक लूट और झूठ का खेल खेलने वालों जीप घोटाले से लेकर कोयला, कॉमनवेल्थ, बोफोर्स, 2जी, नेशनल हेराल्ड, और किसानों की जमीन..क्या-क्या नहीं बिका शुक्ला जी. पूनिया ने लिखा ना तो लाल किला बिकेगा, ना आमेर का किला बिकेगा और ना ही बिकने देंगे.
राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर साधा निशाना
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि विडंबना देखिए, UPA सरकार के कार्यकाल में ही दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों का निजीकरण हुआ था. साथ ही 2जी, कोलगेट, CWG और आदर्श जैसे घोटालों के कारण तत्कालीन UPA सरकार एक अलग तरह के मुद्रीकरण पर फोकस कर रही थी. अब राजीव शुक्ला जी किस मुंह से #NMP का विरोध कर रहे हैं?