जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इसके प्रबंधन से निपटने के लिए होने वाली तैयारियों के चलते प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का जो निर्णय लिया है, उसके खिलाफ अब भाजपा ने भी विरोध शुरू कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई विधायकों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ हल्ला बोला है.
सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर सरकार से मांग की है कि सरकार ने अपनी हठधर्मिता और आर्थिक प्रबंधन के चलते कर्मचारियों के वेतन कटौती जैसा असंवेदनशील और आम आदमी के खिलाफ निर्णय लिया है. इस पर प्रदेश सरकार को पुनर्विचार करते हुए तुरंत प्रभाव से इसे वापस लेना चाहिए.