राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कर्मचारियों की वेतन कटौती के विरोध में BJP, पूनिया और राठौड़ ने बताया असंवेदनशील निर्णय - वेतन कटौती मामला

राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों के वेतन कटौती के आदेश का बीजेपी ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.

जयपुर की खबर राजस्थान की खब सतीश पूनिया राजेंद्र राठौड़ jaipur news rajasthan news satish poonia rajendra rathore rajasthan bjp news
पूनिया और राठौड़ ने बताया असंवेदनशील निर्णय

By

Published : Sep 15, 2020, 1:02 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इसके प्रबंधन से निपटने के लिए होने वाली तैयारियों के चलते प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का जो निर्णय लिया है, उसके खिलाफ अब भाजपा ने भी विरोध शुरू कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई विधायकों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ हल्ला बोला है.

सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर सरकार से मांग की है कि सरकार ने अपनी हठधर्मिता और आर्थिक प्रबंधन के चलते कर्मचारियों के वेतन कटौती जैसा असंवेदनशील और आम आदमी के खिलाफ निर्णय लिया है. इस पर प्रदेश सरकार को पुनर्विचार करते हुए तुरंत प्रभाव से इसे वापस लेना चाहिए.

पढ़ें:सरकार के वेतन कटौती आदेश के विरोध में आए शिक्षक, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

वहीं, राजेंद्र राठौड़ ने सरकार के इस फैसले को असंवेदनशील करार दिया है. सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है. राठौड़ ने जारी किए गए बयान में कहा कि सभी कर्मचारी सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं हैं. लिहाजा प्रदेश सरकार को इस तरह का निर्णय नहीं लेना चाहिए.

बता दें कि सरकार के इस फैसले का विद्युत तकनीकी कर्मचारी भी विरोध कर रहे हैं. अब इसी मांग को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने भी बुलंद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details