जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया दोपहर करीब 12 बजे राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दीं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया राजभवन में करीब आधे घंटे तक रुके. इस दौरान राज्यपाल से कई मुद्दों पर उन से चर्चा भी हुई.
बुधवार को पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने बदनोर को संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों का मढ़ा हुआ चित्र भी भेंट किया.