राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP प्रदेश अध्यक्ष का मुख्यमंत्री पर जुबानी वार, कहा-दंभ छोड़ मौत के सिलसिले को रोको - राजस्थान न्यूज

राजस्थान में पिछले 2 दिनों में 7 लोगों की आत्महत्या के मामले पर सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरा है. पूनिया ने इस मामले में CM गहलोत को लगे हाथ सलाह भी दे डाली है.

सतीश पूनिया, Rajasthan news
मुख्यमंत्री पर जुबानी वार

By

Published : Aug 20, 2020, 9:57 AM IST

जयपुर. प्रदेश में 2 दिन में 7 लोगों ने आत्महत्या की और अब इस पर सियासत भी गरमा गई है. अब इन्हीं मामलों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पहले ट्विटर के जरिए फिर बयान जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि जादू छोड़ो, दंभ छोड़ो और मौत का सिलसिला रोको.

मंगलवार को चूरू जिले के रिबिया में जहर खाने से एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं इससे पहले करौली में ही एक परिवार के 4 लोगों ने खुदकुशी कर ली. जिसके बाद पूनिया ने एक बयान जारी कर विभिन्न स्थानों पर हुई सामूहिक आत्महत्या की घटनाओं पर चिंता जाहिर की और कहा कि राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.

सरकार को मामले की तह तक जाना चाहिए

उन्होंने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में जनसाधारण है ही नहीं. इसी कारण लोगों की समस्याओं की ओर उनका ध्यान नहीं है. पिछले कुछ दिनों में चूरु, करौली, सहित कई स्थानों पर परिवार सहित सामूहिक आत्महत्या की घटनाएं घटित हुई है लेकिन सरकार अभी तक किसी भी घटना में आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता नहीं लगा पाई. परिवार के परिवार आत्महत्या कर ले, इसके पीछे कोई बड़ी वजह जरूर होगी. सरकार को इसकी तह तक जाना चाहिए कि लोगों ने इस तरह का दुखद कदम आखिर क्यों उठाया.

यह भी पढ़ें.कौन संगठन और कौन सरकार में काम करेगा, पार्टी तय करेगी: पायलट

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इसका पता लगा कर सरकार को स्थानीय स्तर पर कोई काउंसलिंग करने की भी व्यवस्था करना चाहिए. अगर आत्महत्या के कारणों में किसी अन्य का हाथ है तो उसे पता लगाकर सख्त कार्रवाई भी करना चाहिए. जिससे इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर अंकुश लग सके.

यह भी पढ़ें. पिछले 5 दिनों में वसुंधरा से मिले कई नेता, गुप्त बैठकों का सिलसिला जारी

सतीश पूनिया ने कहा कि जनता की प्राथमिकता जरूरतों को पूरा करना सरकार का पहला दायित्व है. मौजूदा समय में सरकार इस काम में फेल ही साबित हुई है क्योंकि पार्टी के भीतर आपसी झगड़ों से सरकार बचाने तक में सरकार जुटी हुई है लेकिन इससे प्रदेश के हालात खराब होते जा रहे हैं. आमजन की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details