जयपुर. प्रदेश में 2 दिन में 7 लोगों ने आत्महत्या की और अब इस पर सियासत भी गरमा गई है. अब इन्हीं मामलों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पहले ट्विटर के जरिए फिर बयान जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि जादू छोड़ो, दंभ छोड़ो और मौत का सिलसिला रोको.
मंगलवार को चूरू जिले के रिबिया में जहर खाने से एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं इससे पहले करौली में ही एक परिवार के 4 लोगों ने खुदकुशी कर ली. जिसके बाद पूनिया ने एक बयान जारी कर विभिन्न स्थानों पर हुई सामूहिक आत्महत्या की घटनाओं पर चिंता जाहिर की और कहा कि राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.
सरकार को मामले की तह तक जाना चाहिए
उन्होंने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में जनसाधारण है ही नहीं. इसी कारण लोगों की समस्याओं की ओर उनका ध्यान नहीं है. पिछले कुछ दिनों में चूरु, करौली, सहित कई स्थानों पर परिवार सहित सामूहिक आत्महत्या की घटनाएं घटित हुई है लेकिन सरकार अभी तक किसी भी घटना में आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता नहीं लगा पाई. परिवार के परिवार आत्महत्या कर ले, इसके पीछे कोई बड़ी वजह जरूर होगी. सरकार को इसकी तह तक जाना चाहिए कि लोगों ने इस तरह का दुखद कदम आखिर क्यों उठाया.