जयपुर.सतीश पूनिया ने गुरुवार कोअखिल भारतीय रावणा राजपूत सेवा संस्थान की ओर से आयोजित नायक सेनापति मेजर दलपत सिंह शेखावत की प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व में भारत एकमात्र ऐसा बिरला देश है, जिसने सर्वाधिक आक्रमण झेले हैं और उनका बखूबी उत्तर भी दिया है.
शहीद मेजर दलपत सिंह शेखावत के 103 बलिदान दिवस पर हुए इस कार्यक्रम में सतीश पूनिया ने वीर शहीद मेजर दलपत सिंह शेखावत की आदमकद की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो इतिहास को जानता है और समझता है, वो यह भी जानता है कि भारत पर मुगलों और अंग्रेजों ने हमला किया लेकिन इतने आक्रमण और दुनिया की कोई भी ताकत भारत को नहीं तोड़ पाई. उसका यही कारण है कि भारत में छोटे से राज्य का राजा भी अपनी वीरता से बड़े से बड़े आक्रमणकर्तोंओं से लोहा लेने में पीछे नहीं हटा था.
उन्होंने इस दौरान कारगिल युद्ध (Kargil War) का भी जिक्र किया. साथ ही वीर शहीद मेजर दलपत सिंह के लिए कहा कि महज 26 साल की आयु में शहीद दलपत सिंह ने देश के बाहर अपनी वीरता का लोहा दिखाया.