राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Satish Poonia on CM Gehlot: 5 साल पुराने मामले में विधायक चंद्रकांता मेघवाल को थाने बुलाया, पूनिया बोले- आग से मत खेलिए गहलोत साहब

केशवरायपाटन से भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल को कोटा के महावीर नगर थाना पुलिस ने पांच साल पुराने केस में सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस दिया है. इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर भाजपा विधायकों के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप (Satish Poonia on CM Gehlot) लगाया है.

Satish Poonia on CM Gehlot
Satish Poonia on CM Gehlot

By

Published : Jun 7, 2022, 2:26 PM IST

जयपुर.राज्यसभाचुनाव (Rajyasabha Election 2022) के बीच भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल को कोटा के महावीर थाना पुलिस ने 5 साल पुराने केस में नोटिस जारी कर थाने में बुलाया है. जिस पर अब सियासी बवाल मच गया है. मेघवाल जयपुर में बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी में शामिल है, लेकिन पुलिस केस नोटिस के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री से कहा है कि आज से मत खेलिए क्योंकि चुनाव तो 10 जून को हो जाएंगे फिर...

सतीश पूनिया ने मंगलवार को एक ट्वीट कर यह बात लिखी. पूनिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में नैतिक रूप से हार चुकी कांग्रेस और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भाजपा के विधायकों को मुकदमों पर कार्रवाई के नाम पर भयभीत करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. पूनिया ने मुख्यमंत्री को चेतावनी देखकर यह भी लिखा कि आग से मत खेलिए गहलोत साहब!! चुनाव तो 10 जून को हो जाएंगे फिर ? फिलहाल, जयपुर के होटल देवी रतन में भाजपा विधायकों को प्रशिक्षण कैंप के नाम पर एक जगह रखा गया है और 10 जून को मतदान के साथ ही यह प्रशिक्षण कार्यक्रम खत्म होगा.

पढ़ें- Exclusive: बाड़ेबंदी के बीच 'चालान पॉलिटिक्स': राज्यसभा चुनाव से पहले सरकार को याद आए सांसद, विधायक और पूर्व विधायकों के 36 पुराने मामले

ये है पुराना मामला- केशोरायपाटन से भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल को हाल ही में कोटा की महावीर नगर थाना पुलिस ने 5 साल पुराने केस में सीआरपीसी की धारा 41a के तहत नोटिस दिया था. बताया जा रहा है कि यह नोटिस 7 साल से कम सजा के मामलों में किसी की गिरफ्तारी से पहले दिया जाता है. चंद्रकांता को इस नोटिस के जरिए मंगलवार सुबह जांच के लिए थाने में बुलाया गया था. इससे पहले विधायक के खिलाफ 20 फरवरी 2017 को तत्कालीन एसएचओ श्रीराम बड़ेसरा ने एफआईआर दर्ज कराई थी. हाल ही में इस केस की फाइल सीआईडी सीबी से होकर स्थानीय थाना पुलिस के पास पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details