जयपुर.राज्यसभाचुनाव (Rajyasabha Election 2022) के बीच भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल को कोटा के महावीर थाना पुलिस ने 5 साल पुराने केस में नोटिस जारी कर थाने में बुलाया है. जिस पर अब सियासी बवाल मच गया है. मेघवाल जयपुर में बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी में शामिल है, लेकिन पुलिस केस नोटिस के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री से कहा है कि आज से मत खेलिए क्योंकि चुनाव तो 10 जून को हो जाएंगे फिर...
सतीश पूनिया ने मंगलवार को एक ट्वीट कर यह बात लिखी. पूनिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में नैतिक रूप से हार चुकी कांग्रेस और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भाजपा के विधायकों को मुकदमों पर कार्रवाई के नाम पर भयभीत करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. पूनिया ने मुख्यमंत्री को चेतावनी देखकर यह भी लिखा कि आग से मत खेलिए गहलोत साहब!! चुनाव तो 10 जून को हो जाएंगे फिर ? फिलहाल, जयपुर के होटल देवी रतन में भाजपा विधायकों को प्रशिक्षण कैंप के नाम पर एक जगह रखा गया है और 10 जून को मतदान के साथ ही यह प्रशिक्षण कार्यक्रम खत्म होगा.