जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच प्रदेश में सियासी रस्साकशी जारी है. अजमेर कलेक्ट्रेट कार्यालय में सरकारी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कलेक्टर के साथ मौजूद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के पुत्र के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सवाल खड़े किए हैं. ट्विटर के जरिए पूनिया ने पूछा है कि मंत्री पुत्र की सेवा में जो अफसर बिछे हुए हैं, वो सब किस प्रोटोकॉल से है.
सतीश पूनिया ने देर रात ये ट्वीट कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई ऑफिशल प्रेस ब्रीफिंग की फोटो भी शेयर की और साथ ही एक अन्य फोटो भी ट्विटर पर डाली, जिसमें अजमेर कलेक्ट्रेट कार्यालय के पोर्च में एक काले कलर की कार खड़ी है. ट्विटर पर पूनियां ने लिखा है कि यह तस्वीर राज्य के चिकित्सा मंत्री के युवराज की है, जो जिलाधीश के साथ ऑफिशियल प्रेस को संबोधित कर रहे हैं.