जयपुर.जोधपुर के जय नारायण विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ था. जिस मामले में अब सियासत गरमा गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि जेएनवीयू जोधपुर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज की घटना बेहद निंदनीय है. राजे ने लिखा छात्र बेहतर भारत के निर्माता हैं. जिन के मुद्दे लाठी से नहीं बल्कि संवाद से हल होना चाहिए. राजे ने सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच करवाने और छात्रों की मांगों का निस्तारण करने की भी मांग की.
पढ़ेंःजोधपुर: जेएनवीयू में सिंडिकेट बैठक से पहले छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी ट्वीट के जरिए इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा 'दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है, देखेंगे'. पुनिया ने लिखा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में न्यायोचित मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से अशोक गहलोत सरकार का दमन कारी मुखौटा उजागर हो गया है. छात्रों से टकराकर सरकार स्वयं अपने पतन को आमंत्रण दे रही है.
पढ़ेंः 'सर्वधर्म सड़क सुरक्षा' सम्मेलन का आयोजन, डीजीपी लाठर ने यातायात नियमों की पालना करने का दिए संदेश
गौरतलब है कि बुधवार को जोधपुर विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. जिसमें कई प्रदर्शनकारी छात्र घायल हो गए. अब यह मसला सुर्खियों में है क्योंकि इस पर राजनीतिक रूप से प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई.