राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः विरोध प्रदर्शन के बीच पारित हुआ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी संशोधन विधेयक - rajasthan news

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को भाजपा के विरोध के बीच सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर संशोधन विधेयक 2020 पारित कर दिया गया. दरअसल, भाजपा का विरोध था कि सरकार यह संशोधन मात्र कुलपतियों को अपनी इच्छा के अनुसार बदलने के लिए कर रही है.

जयपुर न्यूज, rajasthan news, Rajasthan Legislative Assembly
पारित हुआ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी संशोधन विधेयक

By

Published : Feb 17, 2020, 11:08 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में सोमवार को भाजपा के विरोध के बीच सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर संशोधन विधेयक 2020 पारित कर दिया गया. इससे पहले इस पर चर्चा हुई इसमें उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अधिकतर भाजपा विधायकों ने इस विधेयक को जनमत जानने के लिए भेजने का आग्रह किया.

पारित हुआ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी संशोधन विधेयक

भाजपा विधायकों का विरोध था, कि सरकार यह संशोधन मात्र कुलपतियों को अपनी इच्छा के अनुसार बदलने के लिए कर रही है. इस संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाब सिंह कटारिया ने कहा कि आज प्रदेश के आयुर्वेद विभाग में पिछले कई सालों से डायरेक्ट का पद खाली चल रहा है. वहीं आयुर्वेद हॉस्पिटल में चिकित्सक सहित कई पद खाली है. बावजूद इसके सरकार ने कभी उनमें सुधार का प्रयास नहीं करा, लेकिन जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलपतियों को अपनी इच्छा के अनुसार बदलने लगाने के लिए यह संशोधन जरूर ले आई.

पढ़ेंःतीसरी संतान दिव्यांग होने पर चाइल्ड केयर लीव का लाभ क्यों नहींः राजस्थान हाईकोर्ट

कटारिया ने कहा कि संशोधन विधेयक में कुलपति पद के लिए कम से कम 10 वर्ष के प्रोफेसर पद की योग्यता रखी. साथ ही कई और नियम भी जोड़ दिए गए, लेकिन मौजूदा अहर्ता राजस्थान में तो शायद ही कोई पूरा कर पाए. वहीं जिस तरह राज्य सरकार से चर्चा के बाद कुलपति हटाने का अधिकार दिया गया है. वह भी सरकार की नियत पर सवाल उठाता है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी विधेयक पर चर्चा के दौरान सरकार को कई मुद्दों पर घेरा.

पढ़ेंःअधिकारी सरकार के नीचे काम करते हैं, इसलिए गलतफहमी में ना रहेंः खाचरियावास

राठौर ने कहा कि, मौजूदा सरकार ने 1 साल में विश्वविद्यालय में सुधार के लिए कोई कदम उठाया नहीं, लेकिन विश्वविद्यालयों में कुलपतियों को किस तरह हटाया जाए इसको लेकर नित्य नए विधेयक जरूर पारित किए गए. साथ ही प्रदेश के आयुर्वेद विभाग में खाली चल रहे पद और उसके बजट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और इस संशोधन विधेयक को जन्म जानने के लिए भेजने की मांग की.

पढ़ेंःविधानसभा में निरोगी राजस्थान नीति पर तीखी नोकझोंक, चिकित्सा मंत्री ने कहा- अशोक लाहोटी कर रहे बकवास

वहीं भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और अभिनेश महर्षी ने भी इस संशोधन विधेयक का विरोध किया. महेश ने तो यह तक कह दिया इस सरकार ने संशोधन विधायक का नाम अपनी इच्छा से कुलपति लगाओ वरना बदल डालो रखना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details