जयपुर. कोरोना वायरस का असर अब मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों पर भी दिखने को मिल रहा है. ऐसे में श्रदालुओं को संक्रमण से बचाने के लिए इन सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष पुख्ता बंदोबस्त किए गए है. यही वजह है कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सर्व समाज एक मंच पर नजर आया.
सर्व समाज ने एकजुट होकर की अपील सर्व समाज के पदाधिकारियों ने सामूहिक प्रेसवार्ता कर अपने-अपने धार्मिक स्थलों की व्यवस्था परिवर्तन को लेकर मीडिया से रूबरू हुए. पिंकसिटी प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में मोतीडूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा, महंत मानस गोस्वामी, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानु खान, जामा मज्जिद के नईमुद्दीन कुरैशी, सिख समाज के मनिदर सिंह बग्गा, लिविंग क्रिश्चिन मूवमेंट फादर विजयपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ेंःबजरी के ढेर से टकराकर ऑटो पलटा, जनहानी नहीं
जहां सभी ने अपने-अपने धर्म के लोगों को इस महामारी से एकजुट होकर लड़ने का आव्हान किया और खासतौर पर सावधानियां बरतने की बात कही. धार्मिक स्थलों पर कम से कम संख्या में श्रद्धालू आए यह भी कहा गया. ऐसे में मंदिर में सदर नईमुद्दीन कुरैशी ने कहा कि, समाज बंधुओं से सुन्नत और नफिल नमाज घर से अदा करने का आह्वान किया जा रहा है.
जिससे नमाजियों को मस्जिद में कम से कम समय रहना पड़े. मस्जिद में सिर्फ फर्ज नमाज अदा करें और बाकी नमाज भी घर जाकर ही पढ़े. वहीं फादर विजयपाल सिंह कहा कि महामारी से बचने के लिए अस्पताल से टीम को बुलाकर सीखा है कि कैसे इस महामारी से बच सकते हैं.
पढ़ेंः टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार
साथ ही भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र गोदा ने कहा कि, परिवार, समाज और देश को बचाने के लिए सभी को जागरूक करें. सामाजिक कार्यक्रम के साथ विवाह के आयोजन को रोकने और छोटा आयोजन करने के अलावा ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह से बचें. जैन मंदिर में सफाई के अलावा कई कदम उठाए गए हैं. हेमंत सोगानी ने बताया कि, विशेष संकट के समय पूजा से अपना दायित्व का निर्वाह करें. सभी को बचाव के लिए जागरूक करें.