जयपुर.राजधानी जयपुर की परंपरागत लोकनाट्य तमाशा (Jaipur Traditional folk drama Tamasha) का गुरुवार को मंचन हुआ. परंपरागत आख्यान में आधुनिक संदर्भ को जोड़ते हुए संस्था वीणापाणि कला मंदिर की ओर से लोकनाट्य तमाशा हीर रांझा का मंचन ब्रह्मपुरी के छोटा अखाड़ा में आयोजित किया गया. वर्षों से होली के अवसर पर तमाशे का निर्देशन प्रसिद्ध तमाशा गुरु वासुदेव भट्ट ने किया.
तमाशा कार्यक्रम में प्रदेश की राजनीति पर कटाक्ष भी देखने को मिले. होली के गीतों के साथ कई रंगारंग प्रस्तुतियां देखने को मिली. वासुदेव भट्ट ने बताया कि हीर रांझा की कथा को आधुनिक संदर्भों से जोड़ते हुए वर्तमान राजनीतिक घटनाओं, रूस और यूक्रेन युद्ध, वर्तमान मुद्दों (बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, शहर की बदहाल सड़कें) व आम आदमी के हालात पर कटाक्ष किए गए.