जयपुर. जयपुर सरस डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. अब सरस डेयरी का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा (Rs 2 increased on Saras milk) मिलेगा. दूध की नई दरें 22 जून को शाम से लागू होंगी. 22 जून से जयपुर शहर, दौसा और ग्रामीण क्षेत्र में सरस दूध महंगा होगा. सरस ताजा दूध टोंड मिल्क 46 रुपए प्रति लीटर, सरस स्मार्ट डीटीएम 38 रुपए प्रति लीटर, सरस गोल्ड 58 रुपए प्रति लीटर, सरस स्टैंडर्ड दूध 52 रुपए प्रति लीटर, गाय का दूध 48 रुपए प्रति लीटर और स्मार्ट लाइट दूध 400 मिलीलीटर 12 रुपए में मिलेगा. जयपुर डेयरी प्रबंध संचालक चांदमल वर्मा ने आदेश जारी किए हैं.
जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक समिति संघ लिमिटेड की ओर से जयपुर शहर, दौसा और ग्रामीण क्षेत्र में बिक्री किए जाने वाले पॉलिपैक सरस ताजा दूध, सरस स्मार्ट दूध, सरस गोल्ड दूध और सरस स्टैंडर्ड के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक चांदमल वर्मा के मुताबिक सरस ताजा दूध (टोंड मिल्क) 44 से बढ़ाकर 46 रुपए प्रति लीटर किया गया है. सरस स्मार्ट (टीडीएम) दूध 36 से बढ़ाकर 38 रुपए प्रति लीटर किया गया है. सरस गोल्ड दूध 56 से बढ़ाकर 58 रुपए प्रति लीटर किया गया है. सरस स्टैंडर्ड दूध 50 से बढ़ाकर 52 रुपए प्रति लीटर किया गया है. गाय का दूध 46 से बढ़ाकर 48 रुपए प्रति लीटर किया गया है. सरस लाइट दूध 400 मिलीलीटर का पैक 10 से बढ़ाकर 12 रुपए प्रति पैक किया गया है.