राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरस की गाड़ियों में सुनाई देगा संगीत, मंत्री भाया ने वाहनों को दिखाई हरी झंडी

जयपुर की लाइफ लाइन माने जाने वाले सरस दूध के वाहनों में अब संगीत भी सुनाई देगा. जयपुर की 150 गाड़ियों में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है. इसके जरिए सरस की ब्रांडिंग होगी साथ ही सरकारी योजनाओं का प्रचार भी होगा. इन वाहनों को मंत्री प्रमोद जैन भाया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया...

Dairy Minister Pramod Jain Bhaya,  Saras jingle vehicle
सरस के जिंगल वाहन

By

Published : Mar 26, 2021, 11:05 PM IST

जयपुर. सरस डेयरी के वाहनों में अब सरस का संगीत सुनाई देगा. म्यूजिक सिस्टम लगे इन जिंगल वाहनों को डेयरी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने निवास स्थान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सरस के जिंगल वाहन

इस दौरान गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि प्रदेश में आरसीडीएफ के माध्यम से 30 लाख लीटर दूध प्रतिदिन संकलित किया जा रहा है. उसे जयपुर शहर के लोगों के बीच बेचा भी जाता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालकों को ₹2 लीटर का अतिरिक्त लाभ देने के लिए संबल योजना भी शुरू की है.

पढ़ें-फोन टैपिंग मामले में डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शेखावत को ललकारा, कहा- अगर दम है तो राजस्थान आकर वॉइस सैंपल दें

प्रमोद जैन भाया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार की ओर से इस योजना को बंद कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने डिलीवरी वाहनों का संचालन दोबारा से गिरी के द्वारा शुरू किया जा रहा है. सरस के वाहनों में लगे म्यूजिक सिस्टम के जरिए सरस की ब्रांडिंग करने के साथ ही सरकारी योजनाओं और अन्य जागरुकता भरे संदेश प्रसारित किए जाएंगे.

सरस की ओर से राजधानी जयपुर में 150 गाड़ियों में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है. जयपुर के बाद पूरे प्रदेश के अंतर्गत सरस के वाहनों पर यह सिस्टम लगाया जाएगा. इस मौके पर पशुपालन सचिव डॉ आरुषि मलिक, जयपुर डेयरी के एमडी एके गुप्ता भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details