जयपुर.सरस दूध के बाद अब सरस घी के दामों में भी बढ़ोतरी (Saras Ghee Price Hike) कर दी गई है. सरस घी 20 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. आज शनिवार सुबह से नई दरें लागू हो गई है. 1 लीटर मोनोकार्टन अब 493 रुपए में मिलेगा. 5 लीटर टिन पैक 2450 रुपए में और 15 किलो टिन पैक 7770 रुपए में मिलेगा. सरस गाय के घी में भी 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. सरस दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से आम उपभोक्ता की जेब पर भार पड़ेगा. महंगाई के दौर में दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से अब लोगों के लिए घरेलू बजट पर ज्यादा भार बढ़ जाएगा.
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने सरस घी की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Saras Ghee Price Hike) की है. राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंधक जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक सरस घी के दामों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें शनिवार सुबह से लागू हो गई है. सरस साधारण घी का 1 लीटर मोनो कार्टन पैक अब 493 रुपए में मिलेगा. आधा लीटर मोनोकार्टन पैक 248 रुपए में मिलेगा. 5 लीटर टिन पैक 2450 रुपए में मिलेगा. सरस साधारण घी का 15 किलो टिन पैक 7770 रुपए में मिलेगा. गाय के घी का 1 लीटर मोनो कार्टन पैक 528 रुपए में मिलेगा. 5 लीटर तीन पैक 2625 रुपए में और 15 किलो टिन पैक 8295 रुपए में मिलेगा.