सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन लगातार जारी है. आज सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक हुई. बैठक में किसान नेताओं ने दो अहम फैसले लिए. जिसमें हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर अब राजस्थान में सभी टोल फ्री होंगे और 18 फरवरी को रेलवे यातायात चक्का जाम होगा.
इस बैठक में फैसला लिया कि 18 तारीख को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पूरे देश भर में रेलवे का चक्का जाम रहेगा और हरियाणा, पंजाब की तर्ज पर अब राजस्थान में भी टोल फ्री होंगे.
ये भी पढ़ें-पहले केंद्र सरकार से निपट लें, फिर हरियाणा सरकार से भी निपट लेंगे- वाटर कैनन मोड़ने वाला किसान
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म होने के बाद भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय महासचिव शमशेर सिंह दहिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि 14 फरवरी को तो पुलवामा में शहीद हुए और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में शाम को 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक पूरे देश भर में मशाल जुलूस निकाले जाएंगे.
उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को सर छोटू राम जयंती के उपलक्ष में देश भर में जिला स्तर तक कार्यक्रम होंगे. वहीं 18 फरवरी को पूरे देश भर रेलवे का चक्का जाम करेंगे. साथ ही 19 फरवरी को शिवाजी जयंती पर पूरे देश भर में किसानों को कृषि कानूनों के खिलाफ जागरूक किया जाएगा.