जयपुर.निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने वसुंधरा सरकार के समय से चली आ रही विद्युत विभाग में कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता की दोषपूर्ण भर्ती प्रक्रिया में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र में लोढ़ा ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को हो रहे नुकसान और बाहरी राज्यों के छात्रों को मिल रहे फायदे की बात उठाई है.
कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता की भर्ती प्रक्रिया को बताया दोषपूर्ण पढ़ें:बूंदी : किसान आंदोलन के बाद घर लौटते किसानों से भरी ट्रॉली पलटी, 15 किसान हुए घायल
उन्होंने अपने पत्र में कहा कि विद्युत विभाग में सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता भर्ती पिछली सरकार द्वारा 2008 से 2013 की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करके दोषपूर्ण भर्ती प्रक्रिया प्रदेश में लागू की गई थी. वर्तमान में भी वहीं भर्ती प्रक्रिया जारी है, जिसके चलते राजस्थान के बेरोजगार अभ्यर्थियों को नुकसान हो रहा है और बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को फायदा मिल रहा है.
संयम लोढ़ा ने फिर से साल 2008 से 2013 के भर्ती नियमों के अनुसार भर्ती कराने के लिए मांग रखी है. अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता भर्ती प्रक्रिया से बैंकिंग पाठ्यक्रम को हटाते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार 70 प्रतिशत तकनीकी और 30 प्रतिशत राजस्थान का पाठ्यक्रम शामिल करने की मांग की है. संयम लोढ़ा के पत्र पर विभाग के प्रमुख सचिव ने भर्ती प्रक्रिया में शीघ्र बदलाव करने का आश्वासन दिया है.