जयपुर. पीसीसी चीफ और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बागी तेवरों को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. निर्दलीय विधायक और कांग्रेस समर्थित संयम लोढ़ा ने कहा है कि, कांग्रेस के सारे विधायक मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद थे और 30 विधायकों के गायब होने की खबर अफवाह है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि, 5 साल अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में लोगों की सेवा करेंगे और प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाएंगे.
वहीं सोमवार सुबह 10.30 बजे होने वाली बैठक में पारिवारिक कारणों के चलते एक-दो विधायकों को छोड़कर बाकी सभी मौजूद होंगे. वहीं सचिन पायलट के साथ 30 विधायक जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 30 छोड़ो 5 भी विधायक बाहर नहीं रहेंगे, इसका इत्मीनान रखिए.
पढ़ें:30 नहीं 3 विधायक हैं पायलट के साथ: राजेंद्र गुढ़ा
साथ ही गहलोत सरकार के अल्पमत में आने पर कहा कि, सरकार बिल्कुल भी अल्पमत में नहीं आएगी, ये सब ख्याली पुलाव है. सचिन पायलट का कोई ऐसा बयान नहीं आया है और सरकार 5 साल चलेगी. पायलट के कांग्रेस से जाने की संभावनाओं पर कहा कि, कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जितने भी कांग्रेस विधायक हैं उनको सूचना दी जा चुकी है और सब को आना ही है. सचिन पायलट से संपर्क होने की बात पर विधायक ने कहा कि, वो कल की बैठक में शामिल होंगे और विधायकों का पूर्ण समर्थन मुख्यमंत्री के पास है.
आपको बता दें कि सोमवार को साढे दस बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक है जिसमें सभी विधायकों को उपस्थित होने के लिए व्हिप जारी की गई है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में जानकारी दी.