राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'लेटर बम' के बाद राजस्थान बीजेपी और कांग्रेस में Twitter वार - Rajasthan news

राजस्थान में एक बार फिर भरत सिंह के 'लेटर बम' के साथ सियासी वार शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट पर आक्रामक पलटवार करते हुए संयम लोढ़ा ने बीजेपी को ही घेरा है.

भरत सिंह के लेटर बम, Rajasthan news
राजस्थान बीजेपी और कांग्रेस में Twitter वार

By

Published : Sep 17, 2020, 1:53 PM IST

जयपुर.भरत सिंह के 'लेटर बम' के बाद राजस्थान में फिर सियासी अस्थिरता को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के ट्वीट पर संयम लोढ़ा ने पलटवार करते हुए कहा है कि फिल्म नकारा, निकम्मा पार्ट-1 के मुख्य किरदार गजेंद्र शेखावत, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ थे. अब बताइए नकारा, निकम्मा पार्ट-2 के लिए मोटा भाई ने किसका चुनाव किया है.

राजस्थान में आया सियासी भूचाल पूरी तरीके से शांत हो चुका है, लेकिन इस पूरे सियासी घटनाक्रम में जिस तरीके से कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किए एक बार फिर से उसी तरीके के आरोप-प्रत्यारोप राजस्थान में लगने शुरू हो चुके हैं. जिसकी शुरुआत हुई है कांग्रेस के विधायक भरत सिंह के उस लेटर से, जिसमें उन्होंने अपनी ही सरकार के मंत्री को भ्रष्ट बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. जैसे ही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ विधायक का लेटर सामने आया, वैसे ही भाजपा भी एक्शन में आ गई.

यह भी पढ़ें.राज्य सरकार के 44 आबकारी अधिकारियों के तबादलों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने लगाया रोक

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लेटर को ट्वीट करते हुए कहा कि लगता है मुख्यमंत्री जी द्वारा कृत फिल्म नकारा, निकम्मा का भाग-2 भी जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वासपात्र माने जाने वाले निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने भी ट्वीट कर गजेंद्र सिंह शेखावत को जवाब दिया है और जवाब ऐसा कि हर कोई चौंक जाए.

संयम लोढ़ा के लेटर की कॉपी

दरअसल, संयम लोढ़ा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राजस्थान सरकार गिराने के खेल में फिल्म नकारा निकम्मा पार्ट वन के मुख्य किरदार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ थे.

यह भी पढ़ें.अजय माकन वर्चुअल तरीके से लेंगे कांग्रेस नेताओं से फीडबैक

अब यह बताइए कि फिल्म नकारा निकम्मा पार्ट-2 के लिए मोटा भाई ने किसका चुनाव किया है. इस ट्वीट के जरिए एक और तो पुरानी बहस फिर शुरू हो चुकी है कि क्या वापस राजस्थान में सियासी अस्थिरता हो सकती है. दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जो बीते कुछ दिनों से शांत था, वह भी शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details