राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निगम की पहल पर सांता बन बच्चों ने बांटे मास्क, CORONA गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 3 प्रतिष्ठान सीज - कोरोना गाइडलाइन की पालना

जयपुर नगर निगम प्रशासन की ओर से कोविड-19 की पालना नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में किशनपोल जोन क्षेत्र में 3 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया. साथ ही ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू में खुली दुकानों से भी जुर्माना वसूला गय. वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए सांता क्लॉज बने बच्चे के हाथों लोगों को मास्क वितरित कराए गए.

कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर दुकान सीज, Shop seized not following Corona Guideline
सांता बने बच्चों ने बांटे मास्क

By

Published : Dec 26, 2020, 8:35 AM IST

जयपुर. लोग मास्क पहने और सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करें, इसके लिए नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज प्रशासन द्वारा लगातार समझाइश अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को क्रिसमस के चलते निगम प्रशासन की पहल पर शहर में जगह-जगह बच्चों को सांता क्लॉज बनाकर मास्क वितरित कराए गए.

हवामहल, विद्याधर नगर, सांगानेर, मानसरोवर, जगतपुरा और किशनपोल जोन में ये मास्क वितरित कराए गए. यही दौर शहर की विभिन्न चर्च के बाहर भी चला. जहां प्रार्थना करने आए लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के प्रति प्रेरित किया गया. उधर, किशनपोल जोन में समझाइश के साथ-साथ सख्ती भी की गई.

जोन उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में निगम टीम ने कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 3 प्रतिष्ठानों को सीज किया. निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए सिंधी कैंप स्थित हिमाचल जूस सेंटर, रामगंज में अली चिकन सेंटर और श्याम क्लॉथ सेंटर को सीज किया. इसी के साथ कुछ दुकानों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला गया.

वहीं ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में लाइट कर्फ्यू कर्फ्यू होने के बावजूद 8:00 बजे बाद भी कुछ दुकानें खुली मिली. जिन पर कार्रवाई करते हुए 25,000 का जुर्माना वसूला. सतर्कता उपायुक्त राकेश यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में बिना मास्क पहने मिले 25 लोगों का भी चालान किया गया.

पढ़ें-पंचवर्षीय योजना तैयार कर बदलेंगे बयाना कस्बे की तस्वीरः विनोद अग्रवाल बट्टा

इस दौरान निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने आम जनता से समझाइश करते हुए संदेश दिया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. जब तक कोरोना की वेक्सीन नहीं आ जाती, तब तक मास्क ही बचाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details