जयपुर.कोरोना संक्रमण के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते प्रदेश में संसाधनों की कमी होने लगी है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग में कर्मचारी और अन्य संगठन भी आगे आकर सहयोग दे रहे हैं. जिसके तहत अब राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है.
जानकारी के अनुसार, जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षक एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे. शिक्षक संघ के महासचिव शास्त्री कोसलेंद्र दास ने बताया कि कोरोना महामारी के इस विकट समय को देखते हुए कुलपति डॉ. अनुला मौर्य के निर्देश से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाएंगे.