राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sanskrit Day 2022 बनवारी लाल गौड़ होंगे संस्कृत साधना शिखर से सम्मानित...

जयपुर स्थित इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में 12 अगस्त को संस्कृत दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बनवारी लाल गौड़ को संस्कृत साधना शिखर से सम्मानित किया (Sanskrit Sadhana Shikhar honour to Banwari Lal Gaur) जाएगा. इसके अलावा संस्कृत शिक्षा से जुड़े अन्य विद्वानों को अलग-अलग सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

By

Published : Aug 11, 2022, 8:18 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 2:48 PM IST

Sanskrit Day 2022: Sanskrit Sadhana Shikhar honour to Banwari Lal Gaur, know list of other recipients
प्रो बनवारी लाल गौड़ होंगे संस्कृत साधना शिखर से सम्मानित

जयपुर.संस्कृत दिवस (Sanskrit Day 2022) पर राजस्थान संस्कृत शिक्षा निदेशालय की ओर से संस्कृत शिक्षा से जुड़े विद्वानों को संस्कृत साधना सम्मान, संस्कृत विद्वत्सम्मान, संस्कृतयुवप्रतिभा पुरस्कार और मंत्रालयिक सेवा सम्मान दिया (जाएगा. वहीं, सर्वश्रेष्ठ सम्मान के तौर पर संस्कृत साधना शिखर से जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बनवारी लाल गौड़ को सम्मानित किया जाएगा.

संस्कृत विद्वानों के चयन के लिए गठित उच्च स्तरीय विद्वत चयन समिति की मंगलवार को बैठक हुई. संस्कृत शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न सम्मान के लिए विद्वानों का सर्वसम्मति से चयन किया गया. चयनित विद्वानों को 12 अगस्त, 2022 को जेएलएल मार्ग स्थित इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा. संस्कृत शिक्षा निदेशक प्रो. भास्कर शर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला होंगे. वहीं शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान विशिष्ट अतिथि होंगी. समारोह की अध्यक्षता निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्याम शरण देवाचार्य श्रीजी महाराज करेंगे. इस मौके पर स्कूल और संस्कृत शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल भी उपस्थित रहेंगे.

पढ़ें:संस्कृत क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले होंगे सम्मानित...मांगे आवेदन

सम्मानित होने वाले विद्वानों में संस्कृत साधना शिखर सम्मान से जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो बनवारीलाल गौड़ को पुरस्कार स्वरूप 1 लाख रुपए और प्रमाण पत्र भेंट किया (Sanskrit Sadhana Shikhar honour to Banwari Lal Gaur) जाएगा. संस्कृत साधना सम्मान से कुलपति प्रो. तारा शंकर शर्मा पांडे और राम देव साहू सम्मानित होंगे. इन्हें पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपए और प्रमाण पत्र भेंट किया जाएगा. इनके अलावा संस्कृत विद्वत सम्मान से डॉ राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पंडित छाजूराम त्रिवेदी, नमामि शंकर बिस्सा, शारदा जांगिड़, डॉ सीताराम दोतोलिया, डॉ उमेश प्रसाद दास को सम्मानित किया जाएगा. इन्हें 31 हजार रुपए और प्रमाण पत्र भेंट किया जाएगा.

पढ़ें:JRRSU Convocation: राज्यपाल बोले-संस्कृत के प्राचीन जीवनोपयोगी ग्रंथों का हिंदी और अन्य भाषाओं में हो अनुवाद

इनके अलावा संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार से गायत्री प्रसाद शर्मा, कमलेश कुमार शर्मा, डॉ जय नारायण शुक्ला, अश्विनी चतुर्वेदी, गट्टू लाल पाटीदार का चयन किया गया है. इन्हें 21 हजार रुपए और प्रमाण पत्र भेंट किया जाएगा. वहीं संस्कृत शिक्षा विभाग में पहली बार मंत्रालय कर्मचारियों का भी राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस सम्मान समारोह में सम्मान किया जाएगा. संस्थापन अधिकारी प्रवीण भार्गव और श्याम गिरी गोस्वामी को मंत्रालयिक कर्मचारी सम्मान दिया जाएगा. सम्मान के तौर पर इन्हें 11 हजार रुपए और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे.

हालांकि, संस्कृत शिक्षा में दिए जा रहे इन पुरस्कारों को शिक्षक संगठनों मनमर्जी से बांटी गई रेवड़ी बता रहे हैं. उनका आरोप है कि मंत्रालयिक वर्ग से भी 2 कर्मचारियों को विद्वत सम्मान दिया जाएगा, जबकि ये सम्मान विशुद्ध रूप से संस्कृत भाषा के लेखन, शोधपत्र, पुस्तक लेखन के लिए ही दिया जाता रहा है. लेकिन निदेशक महोदय ने मनमर्जी से अपने चहेतों को इस सम्मान के लिए नामित किया है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details