राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sanjay Nirupam In Rajasthan: राजस्थान पहुंचे संजय निरुपम, संगठन चुनाव और मेंबरशिप अभियान की करेंगे समीक्षा - Flagship Scheme Of Gehlot Government

राजस्थान में संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारी और पूर्व सांसद संजय निरुपम (Congress organization Election In Charge Sanjay Nirupam) बुधवार और गुरुवार को राजस्थान के 4 जिलों में चल रहे ऑनलाइन और ऑफलाइन मेंबरशिप अभियान की गति देखेंगे. संजय निरुपम मंगलवार रात जयपुर पहुंचे.

Sanjay Nirupam In Rajasthan
राजस्थान पहुंचे संजय निरुपम

By

Published : Mar 2, 2022, 9:57 AM IST

जयपुर. चुनाव प्रभारी की अपनी जिम्मेदारी के तहत ही निरुपम (Congress organization Election In Charge Sanjay Nirupam) दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान में (Sanjay Nirupam In Rajasthan) हैं. उनके साथ संगठन चुनाव के सह प्रभारी राजेंद्र सिंह और अमित कुमार टुन्ना भी जयपुर आए हैं.

निरुपम दो दिवसीय दौरे में संगठन चुनाव के लिए चल रही ऑफलाइन और ऑनलाइन मेंबरशिप अभियान की समीक्षा करने के साथ ही संगठनात्मक चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. निरुपम के इस दौरे में उनके साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasra) भी रहेंगे. आज इसी क्रम में पूर्व सांसद सीकर और फिर झुंझुनू जिले के कार्यकर्ताओं के संग चर्चा करेंगे. 3 मार्च को वो अलवर और दौसा पहुंचेंगे.

पढ़ें- Sanjay Nirupam in Jaipur : राजस्थान में अब ब्लॉक और जिला अध्यक्षों का मनोनयन नहीं, चुनाव के जरिए होगी नियुक्ति

निरुपम यहां कार्यकर्ताओं को पार्टी के और मेम्बर्स बनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. साथ ही गहलोत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं (Flagship Scheme Of Gehlot Government), उपलब्धियों और सरकार के चौथे बजट में की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान करेंगे.

ये भी पढ़ें-इंतजार में बीते तीन साल: राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन में पद पाने की राह देख रहे कार्यकर्ता...डोटासरा 42 में से 13 जिलाध्यक्ष ही बना सके

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 3 मार्च को संजय निरुपम तो वापस लौट जाएंगे लेकिन दोनों सह प्रभारी राजस्थान में रहकर कांग्रेस संगठन चुनाव और मेंबरशिप अभियान की समीक्षा करते रहेंगे. कांग्रेस का मेंबरशिप अभियान 31 मार्च तक चलना है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने विदेश में 50 लाख नए मेंबर बनाने का दावा किया है.

नियुक्ति के बाद दूसरा दौरा:राजस्थान के चुनावी प्रभारी बनाए जाने के बाद संजय निरुपम का ये दूसरा दौरा है. 1 फरवरी को जयपुर दौरे पर निरुपम ने बताया था कि पहले 31 मार्च तक कांग्रेस पार्टी का डिजिटल मेंबरशिप अभियान चलेगा. इन्हीं डिजिटल मेंबर्स और सामान्य मेंबर के मतदान के जरिए ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी और एआईसीसी सदस्य (Sanjay Nirupam on Rajasthan Political Appointments) बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details