अजमेर. जिले भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौतें भी लगातार हो रही हैं. उसी को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता रैली को रवाना किया जा रहा है.
इसी कड़ी में गुरुवार को 5 टीमें बनाकर 5 सैनिटाइजिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर नगर निगम से रवाना किया गया. नगर निगम के उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह रलावता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार व प्रशासन के निर्देश पर कोरोना महामारी को रोकने के लिए जन जागरण एवं सैनिटाइजिंग सहित कई कार्य किए जा रहे हैं. सैनिटाइजिंग मशीनों के जरिए जिला मुख्यालय संभागीय आयुक्त कार्यालय रेलवे स्टेशन वीडियो सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर किया जाएगा.