राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए: कालीचरण सराफ - covid 19 news

देश में फैले कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जयपुर के कई इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. जिसको लेकर भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार आबादी वाले और अन्य क्षेत्रों में तो सैनिटाइजर से सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव करवा रही है, लेकिन प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों वाले क्षेत्रों को इससे अब तक महरूम रखा गया है.

जयपुर की खबर, rajasthan news
प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए

By

Published : Apr 3, 2020, 8:44 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सरकार के स्तर पर चल रहे हैं बचाव और रोकथाम कार्य पर भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने सवाल उठाया है. सराफ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार आबादी वाले और अन्य क्षेत्रों में तो सैनिटाइजर से सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव करवा रही है, लेकिन प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों वाले क्षेत्रों को इससे अब तक महरूम रखा गया है. ऐसे में वहां रहने वाले हजारों मजदूरों की जान पर संक्रमण का खतरा खड़ा हो गया है.

भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा की प्रदेश के जितने भी औद्योगिक क्षेत्र हैं उनमें लाखों मजदूर औद्योगिक इकाइयों में कार्य करते हैं और वहां निवास करते हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य नहीं किया है. जिसके कारण वहां निवास कर रहे लाखों मजदूरों को संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है..

कालीचरण सराफ ने कहा कि इन औद्योगिक क्षेत्र से सरकार सर्विस चार्ज के नाम पर हर साल काफी पैसा लेती है. रीको के अधिकारियों से बात करने पर वह कहते हैं कि हमारे पास इसका बजट नहीं है और स्थानीय निकाय कहते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र हमारे अधीन नहीं आते हैं.

पढ़ें-कोरोना के खिलाफ जंग में योद्धा की तरह डटे हैं पुलिसकर्मी

इससे प्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में इस महामारी में सफाई की व्यवस्था नहीं हो रही हैं. मैं सरकार से मांग करता हूं कि अविलंब ध्यान देकर प्रदेश के जितने भी औद्योगिक क्षेत्र हैं, उनमें तुरंत सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जाए जिससे लाखों मजदूरों को इस महामारी से सुरक्षित रखा जा सके.

वहीं, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि कुछ औद्योगिक क्षेत्र तो बिल्कुल घनी आबादी के बीच में है. जिनमें 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एरिया, करतारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, मालवीय नगर इंडस्ट्रियल एरिया, मानसरोवर इंडस्ट्रियल एरिया शामिल है. इसलिए तुरंत सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details