राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: रोडवेज बसों का सैनिटाइजेशन, मेयर ने ड्राइवर-कंडक्टर्स को बांटे मास्क - Sanitization of Roadways Buses

जयपुर हेरिटेज नगर निगम प्रशासन की ओर से रोडवेज बसों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. रविवार को मेयर ने ड्राइवर और कंडक्टर्स को मास्क बांटा.

Jaipur News,  Sanitization of Roadways Buses
रोडवेज बसों का सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 25, 2021, 9:32 PM IST

जयपुर.शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निगम प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. निगम की फायर शाखा की ओर से रविवार से रोडवेज की बसों का सैनिटाइजेशन शुरू किया गया. महापौर मुनेश गुर्जर ने इस सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत की. इस दौरान रोडवेज के कंडक्टर और ड्राइवर्स को मास्क वितरित किया गया साथ ही बिना मास्क लगाए बसों में बैठे यात्रियों को देने की अपील की.

रोडवेज बसों का सैनिटाइजेशन

पढ़ें- जयपुर में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का होगा वैक्सीनेशन, जिला प्रशासन जुटी तैयारी में

हर व्यक्ति को कोरोना से बचाया जा सके, इस मंशा के साथ हेरिटेज नगर निगम प्रशासन काम कर रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का आना-जाना रोका नहीं जा सकता, ऐसे में उनको सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजेशन करना शुरू किया गया है. जिसकी शुरुआत सिंधी कैंप बस स्टैंड और यहां मौजूद बसों को सैनिटाइज करने से की गई है.

महापौर ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जहां भी लोगों की आवाजाही अभी भी बनी हुई है, उन बाजारों को भी सैनिटाइज किया जाएगा. इसके लिए 15 फायर वाहनों को लगाया गया है. जो हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करेंगे. इन वाहनों को उन क्षेत्रों में भी पहुंचाया जाएगा, जहां ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं या जो क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. निगम की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर ऐसे स्थानों की जानकारी आम जनता की ओर से भी दी जा सकती है.

इसके साथ ही हेरिटेज नगर निगम की ओर से वैक्सीनेशन के लिए वार्ड वाइज कैंप लगाना शुरू किया गया है. जिसके तहत रविवार को वार्ड 97, 71, 39 और 27 के लिए विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया. यहां 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के निशुल्क टीकाकरण किया गया.

इसके साथ ही निगम प्रशासन की ओर से लोगों को मास्क लगाने, हाथों को सैनिटाइज करने और घरों में रहकर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. वहीं, गाइडलाइन फॉलो नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. बता दें कि हेरिटेज नगर निगम प्रशासन की ओर से 5 अप्रैल से अब तक 2 लाख 70 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details