जयपुर. चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के दहशत की वजह से आमजन में डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में राजस्थान सरकार की ओर से आमजन को कोरोना वायरस के बचाव के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बीते दिन हो 50 लोगों के एक साथ जमा होने नहीं होने को लेकर भी आदेश जारी किए थे.
कोरोना से बचाव के लिए परिवहन विभाग सक्रिय प्रदेशभर के आरटीओ और डीटीओ कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में आमजन अपना लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में वहां पर पूर्ण रूप से वायरस के फैलने का खतरा भी बनता है. जिसको लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन ने भी प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ ऑफगिस में सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.
पढ़ेंःमंदिर में अब आठ की बजाय सिर्फ चार बार ही हो सकेंगे द्वारकाधीश के दर्शन, एक बार में 50 भक्त ही कर सकेंगे दर्शन
परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए परिवहन विभाग की और से कुछ स्टेप्स की एडवाइजरी भी जारी की है. रवि जैन ने बताया कि प्रदेश भर के सभी आरटीओ और डीटीओ ऑफिस में बड़ी संख्या में आमजन अपना लाइसेंस बनवाने के लिए भी पहुंचे है. लाइसेंस बनवाने के दौरान होने वाले एग्जाम में टच स्क्रीन मशीन का उपयोग भी किया जाता है.
ऐसे में आमजन की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग की और से एडवाइजरी भी जारी की गई है. रवि जैन ने बताया कि टच स्क्रीन मशीन पर परिवहन विभाग की और से 1 व्यक्ति को दस्ताने पहनने को बताया जाएगा. ऐसे में वह व्यक्ति टेस्ट देने आने लोगो से सवाल पहुंचेंगे और उन्हें मशीन में फिड करेंगे. जिससे हर व्यक्त मशीन नहीं छूएगा. इसके साथ साथ जी सभी कार्यालयों में सेनेटाइजर की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी.
पढ़ेंः टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार
रवि जैन ने बताया कि इसके साथ ही जहां 50 से 100 लोग 1 साथ अपना लाइसेंस बनवाने के लिए लाइसेंस हॉल में पहुंचते ही, वहां अब 10 से 15 आदमियों को बुलाकर ही उनका लाइसेंस बनाया जाएगा. इसके साथ ही रवि जैन ने बताया कि यदि ज्यादा जरूरी कार्य है तो ही आमजन परिवहन विभाग के ऑफिस में आए और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरते.