जयपुर.राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के बीच बुधवार को विद्युत भवन में एकाएक एक ब्लॉक में काम कर रहे कर्मचारी और अधिकारियों को बाहर निकाल कर वहां सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया. बताया जा रहा है यह सब एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को आए फोन कॉल के बाद किया गया.
विद्युत भवन से आनन-फानन में कर्मचारियों को बाहर निकाल किया गया सैनिटाइजेशन...जानें क्यो? - कोरोना वायरस
जयपुर में कोरोना के प्रकोप के बीच बुधवार को विद्युत भवन में एकाएक एक ब्लॉक में काम कर रहे कर्मचारी और अधिकारियों को बाहर निकाल कर वहां सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया. स्थिति पेनिक ना हो इसलिए इस ब्लॉक में मौजूद कर्मचारियों को समझाकर ड्यूटी ऑफ होने से पहले ही घर भेजा गया.
पढ़ेंःराजस्थानः वैधता खत्म हुए आरसी और लाइसेंस 30 जून तक होंगे मान्य, लेट फीस को लेकर स्थिति साफ नहीं
स्थिति पेनिक ना हो इसलिए इस ब्लॉक में मौजूद कर्मचारियों को समझाकर ड्यूटी ऑफ होने से पहले ही घर भेजा गया, कि अब इस ब्लॉक को सुरक्षा के लिहाज से सैनिटाइजर कराया जाएगा. बताया जा रहा है संबंधित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वाटिका क्षेत्र से काम पर आता है, लेकिन जो जानकारी उसे फोन पर मिली है उसकी सच्चाई का खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल ऐहतियात के तौर पर सैनिटाइजेशन का काम करवा दिया गया है.