राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्रिकेट जरिए 'सड़क सुरक्षा' का संदेश, संगीता बेनीवाल ने लॉन्च किया क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर और टी-शर्ट - 'Road Safety' Message via Cricket

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे सड़क दुर्घटनों के आंकड़ों में कमी आए और लोग ज्यादा से ज्यादा सड़क नियमों को लेकर जागरूक हों इस सदेंश को लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में 15 साल से कम उम्र के बच्चे भाग लेंगे. इसी कड़ी में बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर, टी-शर्ट और ट्रॉफी का विमोचन किया. साथ ही बेनीवाल ने प्रदेश वासियों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की.

क्रिकेट जरिए 'सड़क सुरक्षा' का संदेश, Sangeeta Beniwal launches posters
क्रिकेट जरिए 'सड़क सुरक्षा' का संदेश

By

Published : Apr 12, 2021, 3:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे सड़क दुर्घटनों के आंकड़ों में कमी आए और लोग ज्यादा से ज्यादा सड़क नियमों को लेकर जागरूक हों इस सदेंश को लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में 15 साल से कम उम्र के बच्चे भाग लेंगे. इसी कड़ी में बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर, टी-शर्ट और ट्रॉफी का विमोचन किया. साथ ही बेनीवाल ने प्रदेश वासियों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की.

क्रिकेट जरिए 'सड़क सुरक्षा' का संदेश

बच्चों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कोगटा फाउन्डेशन की ओर से लक्ष्य रोड सेफ्टी अन्डर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 14 अप्रैल 2021 से होने जा रहा है, जिसमें 8 टीमें भाग ले रही हैं. इसी कड़ी में बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर, टी-शर्ट और ट्रॉफी का विमोचन किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान संगीता बेनीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चे, खेलों से दूर हो गए थे, ऐसे में इस तरह की प्रतियोगितायें बच्चों को प्रोत्साहित करेंगी. इस प्रतियोगिता के उद्देश्य के बारे में बोलते हुए उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा हेतु नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है. नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंःउदयपुर: बेकाबू कार की चपेट में आने से 4 की मौत, अन्य घायल

संगीता बेनीवाल ने कोगटा फाउन्डेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, इससे बच्चों का आत्मविश्वास बना रहता है और उन्हे सीखने का भी मौका मिलता है. खेल के जरिए बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करवा पाएं, तो निश्चित ही हमारा कल अनुशासित होगा और सड़क सुरक्षा की भावना जागृत की जा सकेगी. इसके साथ ही संगीता बेनीवाल ने आयोग की ओर से हर सप्ताह चलाई जा रही जन सुनवाई को लेकर कहा कि आयोग हर सप्ताह सोमवार को कार्यालय पर पीड़ितों को लेकर सुनावाई करता है, जिसमें बाल श्रम, बाल अपराध, बाल शिक्षा, बाल विवाह सहित कई बिंदु होते हैं.

इसके साथ ही आयोग की ओर से हर जिले में बाल आपके द्वार कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिसके जरिए बच्चों के अधिकारों के प्रति और उनके संरक्षण को लेकर जागरूक किया जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान संगीता बेनीवाल के साथ आयोग के सदस्यगण और सदस्य सचिव महेन्द्र प्रताप सिंह और कोगटा फाउन्डेशन के पुनित जैन, आयुष कोगटा, पिपल्स ट्रस्ट के प्रेरणा अरोडा, लक्ष्य एकेडमी से अनुज त्यागी, महिला क्रिकेट चयन समिति से अध्यक्ष गंगौत्री चौहान और उज्जवल शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक रोड सेफ्टी सेल परिवहन विभाग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details