जयपुर.देशभर में मेक इन इंडिया के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लोगों के लिए लगाई (Sanganeri print fabric and Jaipuri quilt at Jaipur station) गई स्टॉल में जयपुर की प्रसिद्ध रजाइयां और सांगानेरी प्रिंट के कुर्ते सहित कई अन्य सामग्रियों को रखा गया है. स्टेशन पर आने वाले यात्री इन सामग्रियों को यहीं से खरीद सकेंगे.
जयपुर स्टेशन पर मिलेंगे सांगानेरी प्रिंट के कपड़े और जयपुरी रजाई - etv bharat rajasthan news
जयपुर जंक्शन पर आने वाले यात्री अब यहां लगे स्टॉल से सांगानेरी प्रिंट के कपड़े और जयपुरी रजाइयां (Sanganeri print fabric and Jaipuri quilt at Jaipur station) खरीद सकेंगे. इस बार बजट में एक स्टेशन एक उत्पाद की योजना के तहत इसकी शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत जयपुर जंक्शन (jaipur promoting handicrafts) को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है.
दरअसल इस बार के बजट में एक स्टेशन एक उत्पाद की योजना की शुरुआत (jaipur promoting handicrafts) की गई थी. इसी के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर जंक्शन को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है. डीआरएम नरेंद्र ने कहा कि इस तरह की योजना से हस्तशिल्पियों और अन्य गरीब तबके के लोगों को बढ़ावा मिलेगा. छोटे उद्योग धंधे से कारीगरों को एक बेहतर बाजार मिलेगा. डीआरएम ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर जंक्शन स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत सांगानेरी प्रिंट की वस्तुओं और जयपुरी रजाइयां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. बजट 2022 में घोषित इस योजना की शुरुआत उत्तर पश्चिम रेलवे में जयपुर स्टेशन से हुई है. अभी 15 दिन के लिए प्रायोगिक तौर पर स्टॉल आवंटित की गई है. उसके बाद रेलवे बोर्ड की ओर से इस संबंध में नीति निर्धारित की जाएगी.