जयपुर.शनिवार को रमजान का पहला रोजा रखा गया. ऐसे में राज्य के भरतपुर, टोंक और अन्य जिलों के जिलाधीशों द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए आदेश निकाल कर रोजे में विभिन्न व्यंजनों और खाद्य सामग्री की विशेष व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है.
सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप इसे लेकर विधायक अशोक लाहोटी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि नवरात्र, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ज्योति राव फूले जयंती जैसे अन्य धार्मिक पर्वों पर उनकी प्रतिमाओं की साफ-सफाई और माल्यार्पण जैसी कोई व्यवस्था नहीं की गई. न ही इसके लिए किसी प्रकार का कोई आदेश निकाला. बल्कि इसके विपरीत विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम बाबा के मेले में जजिया कर लगाकर धार्मिक मान्यताओं को दरकिनार किया.
यह भी पढ़ेंःराज्य सरकार के गृह विभाग ने मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर दूसरी बार संशोधित दिशा-निर्देश किए जारी
राज्य सरकार को रमजान के माह में इफ्तिखार के लिए रोजे याद रहे, तो यह धर्म आधारित तुष्टिकरण की राजनीति नहीं है तो और क्या है? लाहोटी ने कहा कि राज्य सरकार के कुछ छुटभैए नेता और नुमाइंदे बीजेपी पर धर्म आधारित राजनीति का आरोप लगाने से पहले अपने स्वयं के दामन को देख ले कि वे स्वयं क्या कर रहे हैं.
लाहोटी ने ये भी बताया कि बीजेपी पदाधिकारियों ने केंद्र से आई टीम से मुलाकात कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा धर्म के आधार पर तुष्टिकरण की राजनीति, धर्म आधारित भेदभाव, कर्फ्यू के दौरान बरती जा रही शिथिलता के साथ-साथ राशन वितरण के भेदभाव से भी अवगत कराया. इस विषय में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की.