जयपुर.शहर में भाजपा विधायकों नेएक बार फिर अपने क्षेत्र में विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप प्रदेश सरकार को लगाया है. इस बार सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सांगानेर क्षेत्र में जलदाय विभाग की ओर से विभिन्न कॉलोनियों में पानी की समस्या के समाधान को लेकर जारी किए गए टेंडरों में सांगानेर क्षेत्र के टेंडरों को निरस्त करने पर आपत्ति जताई है और ये भी चेतावनी दी है कि इस मामले को लेकर गुरुवार को मुख्य अभियंता शहरी को ज्ञापन भी सौंपेंगे.
भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बताया कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए मेरी ओर से 50 से ज्यादा अलग-अलग कॉलोनियों की स्कीम बनाकर राज्य सरकार के पास भिजवाई गई थी, लेकिन पिछले 2 साल से राज्य की कांग्रेस सरकार ने पीने के पानी के लिए सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में एक भी स्कीम को पास नहीं किया. लाहोटी के अनुसार भाजपा की पिछली सरकार के समय सांगानेर क्षेत्र के लिए कई पेयजल स्कीम पास की गई थी, लेकिन उन्हें बंद करने का काम मौजूदा सरकार ने किया है. लाहोटी ने ये भी आरोप लगाया कि 12 जनवरी को कांग्रेस सरकार ने बजट की कमी बताकर सांगानेर के सभी पेयजल से जुड़े टेंडरों को भी निरस्त कर दिया.