जयपुर.त्यौहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार प्रशासन की ओर से 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' चलाया जा रहा है. दिवाली के दिन 14 नवंबर को यह अभियान लगातार 20वें दिन जारी रहा. इस दौरान जयुपर में खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने कई जगहों पर कार्रवाई की. जयपुर जिले की टीम ने शहर के कई प्रतिष्ठानों से मिठाई के एक-एक नमूने लिए. साथ ही कई दुकानों से मावे और पनीर के भी सैंपल लिए गए.
अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ और अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने त्यौहारी सीजन में उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता के लिए चार टीमों का गठन किया है. साथ ही जिला स्तरीय प्रबन्ध समिति का भी गठन किया गया है. यह समिति जांच दलों द्वारा की गई कार्रवाई, दर्ज एफआईआर सहित इसके सभी पक्षों की समीक्षा करेगी.
ये पढ़ें:SPECIAL: बाजार की मिठाइयों से परहेज, इस बार घरों में ही बन रहे स्वादिष्ट पकवान और गजक