राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत प्रतिष्ठानों पर छापा, मिठाई के सैंपल लिए - food samples taken in Jaipur

जयपुर में शुद्ध के लिए लिए युद्ध अभियान के 20वें दिन खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने कई प्रतिष्ठानों से मिठाइयों और खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए. सैंपलों की जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मिलावटखोरी की सूचना देने के लिए जिले में कंट्रोल रूम के नम्बर भी जारी किए गए हैं.

food samples taken in Jaipur, Food Safety Department action, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई

By

Published : Nov 14, 2020, 10:19 PM IST

जयपुर.त्यौहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार प्रशासन की ओर से 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' चलाया जा रहा है. दिवाली के दिन 14 नवंबर को यह अभियान लगातार 20वें दिन जारी रहा. इस दौरान जयुपर में खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने कई जगहों पर कार्रवाई की. जयपुर जिले की टीम ने शहर के कई प्रतिष्ठानों से मिठाई के एक-एक नमूने लिए. साथ ही कई दुकानों से मावे और पनीर के भी सैंपल लिए गए.

अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ और अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने त्यौहारी सीजन में उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता के लिए चार टीमों का गठन किया है. साथ ही जिला स्तरीय प्रबन्ध समिति का भी गठन किया गया है. यह समिति जांच दलों द्वारा की गई कार्रवाई, दर्ज एफआईआर सहित इसके सभी पक्षों की समीक्षा करेगी.

ये पढ़ें:SPECIAL: बाजार की मिठाइयों से परहेज, इस बार घरों में ही बन रहे स्वादिष्ट पकवान और गजक

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत दूध से बने उत्पादों को जैसे- मावा, पनीर, अन्य दुग्ध उत्पादों की जांच, आटा-बेसन, खाद्य तेल और घी, सूखे मेवे, मसाले, बाट एवं माप की जांच को प्राथमिकता दी जाएगी. जांच दलों में उपखण्ड अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधिक-माप विज्ञान अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का एक संयुक्त दल बनाया गया है.

ये पढ़ें:जयपुर: रूप चतुर्दशी पर यूं किया सोलह श्रृंगार, महिलाओं ने निखारा रूप

बता दें कि मिलावटखोरों की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम के नम्बर भी जारी किए गए हैं. जिसके अंतर्गत कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2204475, सीएमएचओ प्रथम 0141-2605858, सीएमएचओ द्वितीय 0141-2603426, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2388435, 0141- 2388436 पर सूचना दी जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details