राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस अपडेट : चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर, प्रदेश में 447 संदिग्धों के लिए गए सैंपल

दुनियाभर में कोरोना वारयस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. भारत देश में अब तक कोरोना के 120 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं राजस्थान में इसको लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट हो चुका है. जिसके तहत प्रदेशभर में 447 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 439 सैंपल नेगेटिव आए हैं. वहीं 4 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

जयपुर की ताजा खबर, कोरोना वायरस अलर्ट, corona virus alert, rajasthan news
प्रदेश में 447 संदिग्धों के सैंपल लिए गए

By

Published : Mar 17, 2020, 10:29 AM IST

जयपुर.कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग की ओर से हर रोज गाइडलाइन जारी की जा रही है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके. वहीं प्रदेश में अब तक पुराना वायरस संदिग्ध की जांच का सिलसिला भी लगातार जारी है.

प्रदेश में 447 संदिग्धों के सैंपल लिए गए

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 447 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और 439 सैंपल नेगेटिव आए हैं. दो इटली और दो जयपुर निवासी के अलावा प्रदेश में अब तक अन्य कोई कोरोना वायरस पॉजिटिव सामने नहीं आया है. वहीं 4 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब तक 228 फ्लाइट्स के 32262 यात्रियों की स्क्रीनिंग चिकित्सा विभाग कर चुका है. जो व्यक्ति संदिग्ध पाया गया है, उसका इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल और आरयूएचएस में चल रहा है.

यह भी पढे़ं- देश में कोरोना के 125 मामलों की पुष्टि, 13 स्वस्थ होकर पहुंचे घर

अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी जांच की सुविधा

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अलावा उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, झालावाड़ स्थित मेडिकल कॉलेजों में भी कोरोना वायरस की जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है, ताकि जल्द से जल्द सैंपल की जांच हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details