राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ज्वेलरी शोरूम से 2 करोड़ की ज्वेलरी चोरी करने वाला सेल्स मैनेजर गिरफ्तार - जयपुर न्यूज

जयपुर पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम से 2 करोड़ रुपये की ज्वेलरी चुराने वाले सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मैनेजर ने सट्टा लगाने के लिए ज्वेलरी चोरी की थी.

jaipur news,  rajasthan news
ज्वेलरी शोरूम से 2 करोड़ की ज्वेलरी चोरी करने वाला सेल्स मैनेजर गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2021, 2:06 AM IST

जयपुर.विधायक पुरी थाना पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम से 2 करोड़ रुपए की ज्वेलरी चोरी करने वाले सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जयपुर के एमआई रोड स्थित सुमंगलम गोल्ड ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड शोरूम से 2 करोड़ रुपए की ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने प्रताप नगर सांगानेर निवासी आरोपी सेल्स मैनेजर अश्वनी जैन को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: मायके गई विवाहिता से गैंग रेप, विरोध करने पर पति की पिटाई

आरोपी ने चोरी के आभूषणों से मुथूट गोल्ड फाइनेंस और रूपीक गोल्ड फाइनेंस से करीब एक करोड़ पचास लाख रुपए का गोल्ड लोन ले लिया. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के लिए ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सुमंगलम गोल्ड ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पीड़ित नवीन कुमार सिंघल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी कंपनी में काम करने वाले सेल्स मैनेजर अश्वनी जैन ने फर्म से अलग-अलग समय में करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत के गहने चुराए हैं.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन कर जांच की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया है कि उसने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने के लिए सुमंगलम गोल्ड ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्टाफ से चोरी की है और गोल्ड ज्वेलरी को गिरवी रखकर मुथूट गोल्ड फाइनेंस से करीब डेढ़ करोड़ रुपए का लोन भी लिया है.

5 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त

जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम ने 5 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. बाल श्रम करवाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बच्चों को बिहार से जयपुर लाया गया था. ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में आगरा रोड टनल के पास एक बस को रोक कर चेकिंग की गई तो उसमें पांच नाबालिग बच्चे मिले.

स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 ग्राम 93 मिलीग्राम अवैध स्मैक जब्त की है. मामले में गलता गेट निवासी शोएब को गिरफ्तार किया गया है.

एसडीआरएफ ने नहर से युवक का शव निकाला

एसडीआरएफ की टीम ने कंवरसेन लिफ्ट नहर में गिरे युवक के शव को निकालने में सफलता प्राप्त की है. एसडीआरएफ कमांडेंट पंकज चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर में घोड़ा पुली कंवरसेन लिफ्ट नहर में राजा नाम का युवक गिर गया था. सूचना पर एसडीआरएम की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला है.

खदान में डूबे युवक का शव निकाला

एसडीआरएफ की टीम ने सीकर के पाटन कस्बे में माइनिंग की 120 फीट गहरी खदान में डूबे युवक के शव को बाहर निकाला है. माइनिंग जोन की नांगल में बंद पड़ी पत्थर की खदान में नहाते समय तीन युवकों में से एक युवक हरियाणा निवासी संदीप यादव डूब गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details