जयपुर.विधायक पुरी थाना पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम से 2 करोड़ रुपए की ज्वेलरी चोरी करने वाले सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जयपुर के एमआई रोड स्थित सुमंगलम गोल्ड ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड शोरूम से 2 करोड़ रुपए की ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने प्रताप नगर सांगानेर निवासी आरोपी सेल्स मैनेजर अश्वनी जैन को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: मायके गई विवाहिता से गैंग रेप, विरोध करने पर पति की पिटाई
आरोपी ने चोरी के आभूषणों से मुथूट गोल्ड फाइनेंस और रूपीक गोल्ड फाइनेंस से करीब एक करोड़ पचास लाख रुपए का गोल्ड लोन ले लिया. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के लिए ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सुमंगलम गोल्ड ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पीड़ित नवीन कुमार सिंघल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी कंपनी में काम करने वाले सेल्स मैनेजर अश्वनी जैन ने फर्म से अलग-अलग समय में करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत के गहने चुराए हैं.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन कर जांच की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया है कि उसने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने के लिए सुमंगलम गोल्ड ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्टाफ से चोरी की है और गोल्ड ज्वेलरी को गिरवी रखकर मुथूट गोल्ड फाइनेंस से करीब डेढ़ करोड़ रुपए का लोन भी लिया है.
5 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त
जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम ने 5 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. बाल श्रम करवाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बच्चों को बिहार से जयपुर लाया गया था. ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में आगरा रोड टनल के पास एक बस को रोक कर चेकिंग की गई तो उसमें पांच नाबालिग बच्चे मिले.