राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मदरसों के मौलाना और बच्चों के लिए बोर्ड अच्छा काम करेगा : सालेह मोहम्मद - राजस्थान मदरसा बोर्ड एक्ट

राजस्थान मदरसा बोर्ड एक्ट पारित होने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी का माहौल है. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा है कि इस एक्ट के पास होने के बाद मदरसों के मौलाना और बच्चों के लिए बोर्ड बहुत अच्छा काम करेगा.

मंत्री सालेह मोहम्मद,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Rajasthan Madrasa Board Act,  Saleh Mohammed's statement,  राजस्थान मदरसा बोर्ड एक्ट
सालेह मोहम्मद का बयान

By

Published : Aug 26, 2020, 1:30 PM IST

जयपुर.राजस्थान मदरसा बोर्ड एक्ट पारित होने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी का माहौल है. गहलोत सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे और पढ़ाने वाले पैरा टीचर्स लंबे समय से राजस्थान मदरसा बोर्ड एक्ट की मांग कर रहे थे. जब से मैंने गहलोत सरकार में मंत्री पद संभाला है, तब से मैं खुद भी चाहता था कि मदरसों को वैधानिक दर्जा मिले. उसके बाद से ही इसके लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा था और विभागों से भी लगातार संपर्क में रहा.

एक्ट पारित होने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी

मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि 2003 में मदरसा बोर्ड बना था, उसके बाद से आज 17 साल हो गए है. लेकिन मदरसों को वैधानिक दर्जा नहीं मिल पाया था. 17 साल से एक प्रशासनिक आदेश से ही पूरा बोर्ड चल रहा था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घोषणा पत्र में इस बात की घोषणा की थी कि जब सरकार बनेगी तब मदरसों को वैधानिक दर्जा दिया जाएगा.

पढ़ेंःराजस्थान ATS के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी एजेंट, मेल से मिले बॉर्डर के फोटो और वीडियो

जिसके बाद गहलोत सरकार ने एक बहुत बड़ी मांग पूरी की है और इससे तमाम लोगों को फायदा होगा. इस एक्ट के बाद मदरसा बोर्ड पूरी तरह से वैधानिक निकाय की तरह बोर्ड बन गया है. पाठ्यक्रम निर्धारित करने से लेकर पुस्तकों को लेकर अपना निर्णय कर सकेगा.

मदरसा बोर्ड खुद के निर्णय के आधार पर काम करेगा और सदस्य बनाएगा. वहीं, अरबी-फारसी के लोग भी मदरसा बोर्ड से जुड़ेंगे. सालेह मोहम्मद ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में राजस्थान का मदरसा बोर्ड एक्ट पारित होने के बाद मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों और उन्हें तालीम देने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details