राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 9 फरवरी को सक्षम फिट इंडिया वॉकेथॉन, ईंधन और पर्यावरण बचाने का दिया जाएगा संदेश - jaipur news

जयपुर में तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (PCRA) के तत्वाधान में जयपुर में 'सक्षम महोत्सव 2020' का आयोजन किया जा रहा है. इसी के अंतर्गत 'सक्षम फिट इंडिया वॉकेथॉन' का आयोजन 9 फरवरी को किया जाएगा.

जयपुर में सक्षम फिट इंडिया वॉकेथॉन, Saksham Fit India Walkathon in Jaipur
सक्षम फिट इंडिया वॉकेथॉन का आयोजन

By

Published : Feb 7, 2020, 11:10 PM IST

जयपुर. शहर में तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और पैट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन के तत्वाधान में पिछले 16 जनवरी से सक्षम महोत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा है. इसकी टैगलाइन है,' ईंधन अधिक न खपाए और पर्यावरण बचाएं'. इसी कार्यक्रम के तहत 9 फरवरी को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम से सक्षम फिट इंडिया वॉकेथॉन का आयोजन किया जा रहा है.

सक्षम फिट इंडिया वॉकेथॉन का आयोजन

आयोजकों ने बताया कि सक्षम फिट इंडिया वॉकेथॉन का उद्देश्य पैदल चलने को यातायात के प्रभावी साधन के तौर पर लोकप्रिय करना है. जिससे स्वास्थ्य ठीक रहेगा और ईंधन की बचत होगी. इससे पर्यावरण का संरक्षण भी होगा. वहीं उम्मीद जताई है कि सक्षम फिट इंडिया वॉकेथॉन में एक हजार से ज्यादा प्रतिभागी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

ये पढ़ेंः जयपुरः ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे, सुविधाओं के आधार पर मिलेगी शहर को रैंकिंग

बता दें कि वॉकेथॉन में प्रतिभागी को 3 किलोमीटर पैदल चलना है. यह वॉकेथॉन विद्याधर नगर स्टेडियम से शुरू होगी और इसका समापन भी विद्याधर नगर स्टेडियम में ही किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए विद्याधर नगर स्टेडियम में ऑफलाइन काउंटर बनाया गया है. यदि किसी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना है तो वह www.gailsakshamwalkathonjaipur.com पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है.

ये पढ़ेंः जयपुर डिस्कॉम ने 10 महीने में पकड़ी 150 करोड़ की बिजली चोरी, 52 करोड़ की वसूली, 206 गिरफ्तार

बता दें कि इसमें कुछ सेलिब्रिटी भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि आयोजकों ने सेलिब्रिटी के नाम जाहिर नहीं किये. यह जानकारी प्रेस वार्ता के जरिए दी गई है. और इस प्रेस वार्ता में विपणन के महाप्रबंधक जयदीप निगम, ओ एंड एम के महाप्रबंधक एलएस राव, विपणन के उप महाप्रबंधक पंकज श्रीवास्तव, एचआर उप महाप्रबंधक दिनेश खालको शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details