राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में करोड़ों रुपए की संपत्ति पर रसूखदारों का कब्जा, वक्फ बोर्ड नहीं कर रहा कार्रवाई: सज्जादानशीन जिलानी - encroachment on waqf board property

नागौर स्थित दरगाह बड़े पीर साहब के सज्जादानशीन ने आरोप लगाया है कि वक्फ बोर्ड अपनी संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है लेकिन रसूखदारों द्वारा किए गए अतिक्रमणों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

rajasthan waqf board,  waqf board property in rajasthan
सज्जादानशीन का वक्फ बोर्ड पर आरोप

By

Published : Oct 25, 2020, 10:34 PM IST

जयपुर. नागौर स्थित दरगाह बड़े पीर साहब के सज्जादानशीन ने आरोप लगाया है कि वक्फ बोर्ड की ओर से रसूखदारों पर अतिक्रमण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की ओर लगातार वक्फ की जायदाद पर होने वाले अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और लगातार अलग-अलग जिलों के दौरे भी कर रहे हैं.

सज्जादानशीन का वक्फ बोर्ड पर आरोप

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की ओर से वक्फ की जमीनों पर होने वाले अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जब से खानू खान बुधवाली राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं तब से ही वक्फ बोर्ड अपनी जमीनों पर होने वाले अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और इसके लिए लगातार अलग-अलग जिलों के दौरे भी कर चुके हैं. हाल ही में वह नागौर का दौरा करके लौटे हैं.

पढ़ें:खेलों को बढ़ावा देने के लिए CM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, 29 खिलाड़ियों की राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति

नागौर में वक्फ की जमीनों पर होने वाले अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन को भी कहा गया है कि जमीनों से कब्जे जाए. आने वाले दिनों में भी वक्फ बोर्ड की ओर से अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. भविष्य में जो भी कार्यवाही होने वाली है उसे लेकर भी नागौर जिला प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है. नागौर की दरगाह बड़े पीर साहब के सज्जादानशीन सैयद सदाकत अली जिलानी ने राजस्थान वक्फ बोर्ड की ओर से की जाने वाली कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया है. उन्होंने कहा की रसूखदारों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है.

सज्जादानशीन जिलानी ने कहा कि रसूखदारों ने वक्फ की करोड़ों की जमीन पर कब्जा किया हुआ है. खासतौर से सदर बाजार में स्थित नासिनॉल की दरगाह. यहां दुकानें बनी हुई हैं. काजियों की चौक पर मस्जिद पर भी कब्जा किया हुआ है, ना तो यहां कोई कमेटी है और ना ही वक्फ बोर्ड को इसका हिसाब दिया है. इसके अलावा भी बीचलाबास रोड पर एक नोरा बना हुआ है, यह भी वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्ति है. इस पर भी कब्जा किया हुआ है. एक अन्य जमीन पर एक कांपलेक्स बना हुआ है. इस संबंध में लोगों ने और मैंने भी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखा था.

नागौर दौरे के दौरान भी अध्यक्ष खानू खान बुधवाली को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया गया. इसके बावजूद भी इन अतिक्रमणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. सज्जादानशीन जिलानी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार हो रही है लेकिन रसूखदार पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details