जयपुर. हॉर्स राइडिंग के क्षेत्र में घुड़सवार साईमा सैयद ने देश में इस क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है. साईमा सैयद ने 80 किलोमीटर की एंड्यूरेस रेस में कांस्य पदक के साथ क्वालीफाई कर के वन स्टार राइडर बनने की उपलब्धि प्राप्त की है. साईमा देश की ऐसी पहली महिला घुड़सवार बन गई हैं, जिसने वन स्टार कैटेगरी प्राप्त की है.
एक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसाइटी की ओर से अहमदाबाद में ऑल इंडिया ओपन एंड्यूरेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में साईमा ने मारवाड़ी घोड़ी अरावली पर माउंट होकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 80 किलोमीटर की इस स्पर्धा में देश के विख्यात घुड़सवारों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए कांस्य पदक के साथ इस रेस में क्वालीफाई किया.