राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: देश की पहली महिला वन स्टार राइडर बनी साईमा सैयद - Saima Syed

जयपुर में हॉर्स राइडिंग के क्षेत्र में राजस्थान की उभरती हुई घुड़सवार साईमा सैयद ने देश में नया इतिहास रचा है. जिसमें साईमा ने 80 किलोमीटर की एंड्यूरेस में कांस्य पदक के साथ क्वालीफाई कर वन स्टार राइडर बनने की उपलब्धि प्राप्त की.

first woman one star rider in the country
देश की पहली महिला वन स्टार राइडर

By

Published : Feb 18, 2021, 4:16 PM IST

जयपुर. हॉर्स राइडिंग के क्षेत्र में घुड़सवार साईमा सैयद ने देश में इस क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है. साईमा सैयद ने 80 किलोमीटर की एंड्यूरेस रेस में कांस्य पदक के साथ क्वालीफाई कर के वन स्टार राइडर बनने की उपलब्धि प्राप्त की है. साईमा देश की ऐसी पहली महिला घुड़सवार बन गई हैं, जिसने वन स्टार कैटेगरी प्राप्त की है.

देश की पहली महिला वन स्टार राइडर

एक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसाइटी की ओर से अहमदाबाद में ऑल इंडिया ओपन एंड्यूरेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में साईमा ने मारवाड़ी घोड़ी अरावली पर माउंट होकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 80 किलोमीटर की इस स्पर्धा में देश के विख्यात घुड़सवारों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए कांस्य पदक के साथ इस रेस में क्वालीफाई किया.

पढ़ें:पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत पर Gehlot ने दी बधाई, कहा- जनता ने नफरत की राजनीति को Reject किया

इसके साथ ही साईमा सैयद देश की पहली महिला घुड़सवार बन गई हैं, जिसने ये उपलब्धि प्राप्त की है. इससे पूर्व साइमा ने 40-60-80 किलोमीटर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करते हुए क्वालीफाई किया था. वन स्टार राइडर बनने के लिए 40-60-80 किलोमीटर की दो प्रतियोगिताओं में क्वालीफाई करना होता है.

उल्लेखनीय है कि घुड़सवारी की एंड्यूरेस प्रतियोगिता में पुरूषों और महिलाओं की अलग-अलग प्रतियोगिता नहीं होती है. बल्कि महिलाओं को भी पुरुषों के साथ ही संघर्ष करके जीत हासिल करनी होती है. इससे पूर्व साईमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 'वंडर वूमेन' का खिताब जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details