राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बुलंद हौसले से सफिया ने लिखी सफलता की इबारत, हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास - up board 2020 results

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की सफिया जावेद ने अपने बुलंद हौसले से कामयाबी हासिल की है. वे यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास हुई हैं. हर चुनौती को मात देते हुए सफिया को यह कामयाबी मिली है.

safiya passed high school exam, up board exam results, up board 2020 results
प्रथम श्रेणी में पास हुई साफिया जावेद

By

Published : Jun 28, 2020, 5:31 PM IST

बरेली.यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम बरेली की बेटी सफिया के घर खुशी के लम्हे लेकर आए हैं. तमाम मुसीबतों को मात देते हुए सफिया ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. जिंदगी ने सफिया को कई चुनौतिया दीं, लेकिन सफिया के पांव नहीं लड़खाए. वे अच्छे अंकों के साथ फर्स्ट डिविजन से पास हुईं.

प्रथम श्रेणी में पास हुई साफिया जावेद

बरेली के कोहाड़ापीर के सराफत मियां की दरगाह के पास रहने वाली सफिया बेहद खास हैं और हों भी क्यों न आखिर कोई आम लड़की ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा नहीं देती. सफिया 5 सालों से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही हैं और पिछले दो साल से बगैर ऑक्सीजन सिलेंडर के वे दो पल भी नहीं रह सकती. इसके बाद भी सफिया पढ़ना चाहती थीं और आगे बढ़ना चाहती थीं. परिवार ने भी उनकी इस ललक और इच्छा को समझा और उन्हें आगे पढ़ाने का फैसला किया. जीजीआईसी में हाईस्कूल में उनका दाखिला कराया गया और प्राइवेट परीक्षा दिलाने का निर्णय लिया गया.

प्रथम श्रेणी में पास हुई साफिया

हर आम बच्चे की तरह ही सफिया ने भी परीक्षा केंद्र पर जाकर पेपर दिए, बस कुछ अलग था तो उनके साथ उनका ऑक्सीजन सिलेंडर. आज सफिया प्राइवेट परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक से सफल हुई है. अपनी इस सफलता का श्रेय सफिया अपने परिवार को देती हैं. वे कहती हैं कि उनके लिए पढ़ाई करना आसान नहीं था, कभी-कभी बहुत तकलीफ होती थी. इसके बाद भी हार नहीं मानी.

पढ़ें:आधुनिकता की गजब तस्वीरः 7 किमी दूर तालाब को 'भागीरथी' मानकर गदले पानी से सींच रहे जीवन की डोर

सफिया के मामा बताते हैं कि परीक्षा की तैयारी करने में सफिया ने दिन-रात एक कर दिया. वे कहते हैं कि रिजल्ट आने से पहले सफिया काफी डर गई थी और उसकी आंखों में आंसू भर आए थे. आज सफिया के घर पर लोगों की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, हर कोई सफिया की इस सफलता के लिए उसके जज्बे की तारीफ कर रहा है. सफिया अपनी पढ़ाई को आगे भी जारी रखना चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details