राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 : सुरक्षित, स्वस्थ और सशक्त बालिका ही सुसंस्कृत समाज का आधार: CM गहलोत - Rajasthan Hindi news

सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश की बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को संदेश (CM Ashok Gehlot on National Girl Child Day) दिया है. गहलोत ने कहा कि हौसलों की उड़ान से छू लो आसमान. वहीं, अवनी लेखरा ने कहा कि बेटी बचेगी तो सृष्टि रचेगी. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी शुभकामनाएं दी है.

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022
National Girl Child Day 2022

By

Published : Jan 24, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Jan 24, 2022, 2:15 PM IST

जयपुर.24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day 2022) पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की बालिकाओं को संदेश देते हुए कहा कि हौसलों की उड़ान से छू लो आसमान. उधर, गहलोत सरकार के 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर अवनी लेखरा (Avni Lekhra on National Girl Child Day) भी प्रदेशवासियों से बेटी को बचाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बेटी बचेगी तो सृष्टि रचेगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot on National Girl Child Day) ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि बेटियों को आज के दौर में उनकी हौसलों की उड़ान से आसमान छू लेने की आजादी देनी चाहिए. सुरक्षित, स्वस्थ और सशक्त बालिका ही सुसंस्कृत समाज का आधार है. राज्य की सरकार ने बालिकाओं के लिए कई तरह की योजनाएं लागू की है, जिसमें किशोर बालिकाओं के आत्मसम्मान और स्वाभिमान की नई उड़ान, निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण योजना, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान PCPNDT ACT लागू किया गया.

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022

पढ़ें: Gajendra Shekhawat on Alwar Case: 'सरकार, मंत्री और प्रशासन अबोध बेटी की पीड़ा को समझते हैं पिकनिक का अवसर'

इस अधिनियम के तहत गर्भ शिशु का लिंग परीक्षण कानून अपराध किया. आमजन भी जागरूक नागरिक का फर्ज निभाते हुए मुखबिर बनकर इस अभियान में भागीदार बने. इसके अलावा बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए कई तरह की शिक्षा के क्षेत्र में योजनाएं लागू की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी बेटियों को उनके हौसलों की उड़ान उड़ने की आजादी देने की जरूरत है, प्रदेश की बेटियों ने देश विदेश में अपना और अपने परिवार का नाम ऊंचा किया है.

बेटी बचेगी तो सृष्टि रचेगी

गहलोत सरकार में 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर अवनी लेखरा भी प्रदेशवासियों से बेटियों को बचाने की अपील की. उन्होंने कहा (Avni Lekhra on National Girl Child Day) कि बेटी बचेगी तो सृष्टि रचेगी. लेखरा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सब को बधाई देते हुए अपील की कि बेटी और बेटे में कोई भेदभाव न करें. आप अपनी बेटियों को सपना पूरा करने में उनका साथ दें. लेखरा ने कहा कि हम उस हर उस क्षेत्र में मौजूद हैं, जिसमें बेटे भी हैं. चाहे फिर प्लेन चलाना हो या शूटिंग रेंज हो. लेखरा ने कहा कि बेटियों पर अभिमान करो, जन्म पर सम्मान करो बेटी बचेगी तो सृष्टि रचेगी.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दी शुभकामनाएं: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देश की सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि बेटियों की उन्नति से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है. शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बेटियां ही सशक्त भारत एवं सृष्टि के विकास का आधार है. आइए आज हम सभी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के नारे को दोहराते हुए हमारी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की संरचना करें और समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने संकल्प करें. उन्होंने कहा कि अपनी बेटियों का ख्याल रखिए. हमारी बेटियां हमारा मान-अभिमान और स्वाभिमान है.

Last Updated : Jan 24, 2022, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details