राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 2.0 को लेकर सचिन पायलट का बयान, 'राज्यों की परिस्थितियों को देखते हुए मिले लॉकडाउन में छूट' - सचिन पायलट का बयान

पीएम मोदी के लॉकडाउन 2.0 का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने समर्थन किया है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने सरकार से राज्यों की परिस्थितियों को देखते हुए छूट देने की मांग की है.

Congress President Sachin Pilot, लॉकडाउन पर सचिन पायलट
लॉकडाउन-2 को लेकर सचिन पायलट का बयान

By

Published : Apr 14, 2020, 8:28 PM IST

जयपुर. 15 अप्रैल से देश में लॉकडाउन 2.0 लागू हो जाएगा. प्रधानमंत्री के इस निर्णय के साथ हर राजनीतिक दल समर्थन में हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लॉकडाउन 2.0 को लेकर कहा कि ये पूरे देश में लागू होगा. राजस्थान में हम पहले से लॉकडाउन में हैं.

लॉकडाउन 2.0 को लेकर सचिन पायलट का बयान

कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने पर पायलट ने चिंता जताते हुए कहा कि देश और प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वो चिंता का विषय है. ऐसे में इस लॉकडाउन का कठोरता के साथ पालन करना होगा. कोई भी कर्फ्यू, कोई भी लॉकडाउन तभी कामयाब होता है, जब उसमें जनता भागीदारी निभाती है.

पढ़ें-कोरोना से जंग में पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगे सात वचन

उन्होंने कहा कि लोगों को घरों में रहकर ही कोरोना वायरस से मुकाबला कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किन क्षेत्रों को लॉकडाउन में राहत मिलेगी, इसे लेकर कल विस्तृत गाइडलाइन केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाएगी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि हर राज्य में थोड़ी बहुत छूट होनी चाहिए और वह भी बाकी राज्यों की परिस्थितियों को देखते हुए. पायलट ने कहा कि जो पांडिचेरी में होगा, जरूरी नहीं कि वो मणिपुर में हो सकता हो, इसलिए अलग-अलग राज्यों की स्थिति देखकर ही निर्णय लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details