जयपुर.महाराष्ट्र की राजनीति आज राजस्थान पर केंद्रित हो गयी है, क्योंकि कहा जा रहा है कांग्रेस के महारष्ट्र के विधायकों को राजस्थान लाया जा चुका है. हालांकि इस बात को लेकर कांग्रेस के नेता सीधे तौर पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. इसी के चलते कांग्रेस के राजस्थान अध्यक्ष सचिन पायलट का बयान सामने आया है.
सचिन पायलट ने कहा कि डर अभी भाजपा को है कि दो हफ्ते तक सरकार नहीं बना पा रहे हैं. इसके पीछे भाजपा का व्यक्तिगत स्वार्थ है. इसी के चलते सरकार नहीं बन पा रही है. भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी बहुमत का मजाक उड़ा रही है.