जयपुर.देश के 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. कांग्रेस पार्टी भी चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट का भी स्टार प्रचारक के तौर पर पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी इस्तेमाल करेगी.
बता दें, सचिन पायलट को असम और बंगाल के चुनाव के लिए स्टार प्रचारक के लिस्ट में रखा भी गया है. पायलट 28 मार्च से अपने चुनावी दौरे असम से शुरू करने जा रहे हैं. सचिन पायलट 28 मार्च को एक दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे, जिसके तहत पायलट 28 मार्च को सुबह 10:50 पर विशेष विमान से असम के सिलचर सिटी पहुंचेंगे, जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में हो रहे रोड शो में शिरकत करेंगे. इसके बाद सचिन पायलट दोपहर 12:35 पर करीमगंज पहुंचेंगे, जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही सचिन पायलट वहां चुनावी सभा भी करेंगे.