राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PCC कार्यालय से हटाए गए पायलट के पोस्टर-बैनर... - हिंदी न्यूज

राजस्थान के उपमुख्मंत्री बागी तेवर अपना चुके हैं. हालांकि, अभी तय नहीं हुआ है कि सचिन पायलट बीजेपी के साथ जाएंगे या नहीं. इस बीच सोमवार को पीसीसी कार्यालय से पायलट के पोस्टर-बैनर हटा दे दिए गिए.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
पीसीसी कार्यालय से हटाए गए पायलट के पोस्टर

By

Published : Jul 13, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 3:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सियासी भूचाल अपने चरम पर है. कहा जा रहा है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत में सबसे ज्यादा अगर किसी पर बात बिगड़ी है तो वह राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के पद को लेकर. इसी खींचतान के चलते पायलट की पीसीसी चीफ की कुर्सी से जाना लगभग तय माना जा रहा है. यही वजह है प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के पोस्टर हटाए जा रहे हैं.

पीसीसी कार्यालय से हटाए गए पायलट के पोस्टर

इससे साफ जाहिर होता है कि पायलट के बागी तेवर के चलते संगठन में भी टूट फुट निश्चित है. हालांकि, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की नेम प्लेट अभी भी लगी हुई है. लेकिन माना जा रहा है ये भी मात्र औपचारिकता के तौर पर दिख रही है. संभव है कि कुछ घंटों बाद इसको भी हटाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें :गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के 22 ठिकानों पर ED ने मारा छापा

ऐसे में राजस्थान में कई दिनों से नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी चर्चाएं चल रही थीं. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सबसे बड़ा नाम पूर्व सांसद और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा का है, जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. सचिन पायलट पूरी तरीके से बागी तेवर अपना चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि रघुवीर मीणा ही राजस्थान कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे.

Last Updated : Jul 13, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details