राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कल जोधपुर दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट, महिपाल मदेरणा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मां के निधन पर देंगे श्रद्धांजलि - Mahipal Maderna death

सचिन पायलट (Sachin Pilot) मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में रहेंगे. यहां वे पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मां के निधन पर श्रद्धांजलि देने उनके घर जाएंगे.

sachin Pilot, Jaipur news
सचिन पायलट का जोधपुर दौरा

By

Published : Oct 18, 2021, 3:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राजस्थान के पूर्व-उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को जोधपुर के दौरे पर रहेंगे. पायलट का यह जोधपुर दौरा पूरी तरीके से गैर-राजनीतिक रहेगा. पायलट राजस्थान के दिग्गज जाट परिवार माने जाने वाले मदेरणा परिवार के सदस्य पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा के निधन के चलते उनके पैतृक निवास चांडी शोक जताने पहुंचेंगे.

साथ ही पायलट पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माता के निधन पर भी शोक जताने शेखावत के जोधपुर निवास पहुंचेंगे.

पढ़ें:मदेरणा का निधन: CM अशोक गहलोत समेत तमाम दिग्गजों ने व्यक्त की संवेदना

सचिन पायलट मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे ओसिया के चंडी गांव पहुंचेंगे, जहां वह महिपाल मदेरणा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ ही मदेरणा परिवार को सांत्वना देंगे. उसके बाद पायलट 3.30 बजे लूणी विधानसभा के केरु गांव पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस नेता सतपाल देवासी की मां के निधन पर श्रद्धांजलि देंगे. शाम 4 बजे पायलट केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निवास पर पहुंचेंगे, जहां वह मंत्री मां के निधन पर श्रद्धांजलि देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details