जयपुर.राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के नए प्रभारी अजय माकन रविवार से राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को सचिन पायलट जयपुर पहुंचे. उन्होंने माकन के दौरे को लेकर कहा कि अजय माकन राजस्थान से भलीभांति परिचित है. 2013 में वह टिकट वितरण के सलेक्शन कमेटी में थे. बतौर महासचिव AICC के इंचार्ज के बनने के बाद वे पहली बार राजस्थान आ रहे हैं.
बता दें कि अजय माकन जयपुर में गहलोत खेमे के सभी विधायकों से बात करेंगे और समस्याएं सुनेंगे. हालांकि कोरोना के चलते वे कम लोगों से ही मिल पाएंगे. पायलट ने कहा कि अजय माकन संभाग के नेताओं, विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. पायलट ने कहा 'संगठन और सत्ता में कैसे तालमेल बैठाकर काम हो, यह उद्देश्य हम सबका है. इसी काम के लिए माकन जयपुर आ रहे हैं.