राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक्टिव मोड पर पायलट, लोकसभा प्रत्याशियों से कल Corona पर करेंगे संवाद - deputy cm sachin pilot

प्रदेश में राज्य सरकार की कोरोना से जंग जारी है. सरकार के साथ-साथ कांग्रेस संगठन भी इस लड़ाई में अहम भूमिका अदा कर रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट लगातार संगठन से कोरोना को लेकर किए जा रहे कामकाज का फीडबैक लेते आ रहे हैं.

jaipur news  deputy cm sachin pilot  vc will be with lok sabha candidates
एक्टिव मोड पर पायलट...

By

Published : Apr 27, 2020, 11:16 AM IST

जयपुर.बीते दिनों कांग्रेस जिलाध्यक्षों से फीडबैक लेने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट इसी सिलसिले में 28 अप्रैल को उन कांग्रेस नेताओं से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात करेंगे, जिन्होंने बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पायलट जानेंगे कि कैसे कांग्रेस के ये नेता अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में महामारी की रोकथाम के प्रयासों में जुटे हैं. पायलट वीसी के जरिए प्रत्याशियों से राहत कार्यों का फीडबैक लेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव में उतरे 25 कांग्रेस नेताओं में से कोई भी लोकसभा चुनाव जीत नहीं पाए थे.

यह भी पढ़ेंःसमर्थन मूल्य पर खरीद नीति निर्धारित करना केंद्र का काम, भाजपा नेताओं की मांग गलत: रामपाल जाट

इन लोकसभा प्रत्याशियों से होगी चर्चा...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जिन लोकसभा प्रत्याशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. उनमें भंवर जितेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह मीना, वैभव गहलोत, नमोनारायण मीना, मानवेन्द्र सिंह, सुभाष महरिया, रतन देवासी, श्रवण कुमार, बद्री जाखड और ताराचंद भगोरा शामिल रहेंगे. इसके अलावा ज्योति खंडेलवाल, कृष्णा पूनिया, सविता मीना, ज्योति मिर्धा, गोपाल सिंह ईडवा, रामपाल शर्मा, संजय जाटव, देवकी नंदन काका, रामनारायण मीना, रफीक मंडेलिया, भरत मेघवाल, मदन मेघवाल, प्रमोद शर्मा, रिज्जू झुनझुनवाला और अभिजीत जाटव शामिल होंगे. हालांकि इन पराजित लोकसभा प्रत्याशियों में कृष्णा पूनिया और रामनारायण मीना विधायक हैं.

विधायकों से भी की थी चर्चा...

वहीं प्रदेश कांग्रेस सचिन पायलट ने बीते दिनों दो दर्जन से ज्यादा विधायकों से टेलीफोन पर बात की थी. उनका और उनके निर्वाचन क्षेत्र का हालचाल जाना था. कोरोना के मुकाबले को लेकर बातचीत की. साथ ही मनरेगा में विधायक फंड से हो रहे विकास के कार्यों की जानकारी ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details