जयपुर. राजनीति में अक्सर कहा जाता है कि जो पद पर होता है उसी की पूछ होती है, लेकिन राजस्थान में एक चेहरा ऐसा भी है जो सत्ताधारी दल के होने के बावजूद भी न केवल खबरों का हिस्सा बना रहता है, बल्कि जनता का जो अपार समर्थन उसे मिलता है वो बड़े-बड़े पदों पर बैठे नेताओं को अचरज में डाल रहा है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं सचिन पायलट की जो पिछले डेढ़ साल से सत्ताधारी दल के नेता होने के बावजूद किसी पद पर नहीं हैं. उसके बावजूद, उन्हें लगातार (Public Support to Sachin Pilot) जन समर्थन मिल रहा है. सचिन पायलट के दौरों के रंग भी ऐसे हैं कि हर कोई इन रंगों को देखकर दांतों तल अंगुलियां दबा लेता है.
पायलट के प्रति लोगो का क्रेज ऐसा है कि लोग इकट्ठे ही नहीं होते, बल्कि सचिन पायलट भी सबकी मनुहार को मानते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को टोंक में दिखाई दिया, जब बड़ी तादाद में लोग इकट्ठे हुए तो उन्होंने 51 मीटर का साफा पायलट को दिया. पायलट ने भी महज 2 मिनट में 51 मीटर का साफा बांधकर अपने समर्थक के ही सर पर रख दिया.