राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली की हिंसा पर बोले सचिन पायलट, कहा- इस घटना से ध्रुवीकरण की बू आ रही है - rajasthan news

सचिन पायलट ने दिल्ली में हुई हिंसा पर कहा कि यह सभ्य समाज में एक्सेप्टेबल नहीं है. यह जो माहौल बन रहा है, उसमें ध्रुवीकरण की बू आ रही है, जो हमारे लिए बड़ा खतरा है.

jaipur news, राजस्थान कांग्रेस सचिन पायलट , दिल्ली में हिस्सा, rajasthan news, जयपुर में सचिन पायलट, सचिन पायलट का बायान
सचिन पायलट का बायान

By

Published : Feb 26, 2020, 8:36 PM IST

जयपुरः देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि 4 दिन से दिल्ली में हिंसा का माहौल है, इतने सारे लोगों की मौत हुई है, केंद्र सरकार की नाक के नीचे हिंसक वारदातें हो रही है. 4 दिन हो गए हैं और कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है.

सचिन पायलट का बायान

पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली की सरकार को समझना होगा कि यह सभ्य समाज में एक्सेप्टेबल नहीं है. यह जो माहौल बन रहा है, उसमें ध्रुवीकरण की बू आ रही है, जो हमारे लिए बड़ा खतरा है. साथ ही कही कि देश सबका है, इज्जत के साथ रहने का हर किसी को हक है, कोई भी आंदोलन कर सकता है.

पढ़ेंःराजेंद्र राठौड़ ने सभापति की कार्यशैली पर उठाया सवाल, कहा- 'तो आज....सदन में गिर जाती सरकार'

साथ ही कहा कि वार्ता करके आंदोलन का निराकरण किया जा सकता है. लेकिन भीड़ अगर हिंसक हो तो कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. इसके साथ ही पायलट ने कहा कि जिस दिन अमेरिका के राष्ट्रपति आए हुए थे उसी दिन इस घटना का होना पूरी तरीके से इंटेलिजेंस फेलियर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details