जयपुरः देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि 4 दिन से दिल्ली में हिंसा का माहौल है, इतने सारे लोगों की मौत हुई है, केंद्र सरकार की नाक के नीचे हिंसक वारदातें हो रही है. 4 दिन हो गए हैं और कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है.
पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली की सरकार को समझना होगा कि यह सभ्य समाज में एक्सेप्टेबल नहीं है. यह जो माहौल बन रहा है, उसमें ध्रुवीकरण की बू आ रही है, जो हमारे लिए बड़ा खतरा है. साथ ही कही कि देश सबका है, इज्जत के साथ रहने का हर किसी को हक है, कोई भी आंदोलन कर सकता है.