जयपुर. राजस्थान में चल रहा राजनीतिक तूफान एकदम से फिर तेज हो गया है. जहां एक ओर यह कहा जा रहा था कि रात को बैठक के बाद कांग्रेस में सब ऑल इज वेल हो जाएगा. लेकिन कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं है.
क्योंकि जिस तरीके से सचिन पायलट के आधिकारिक WhatsApp ग्रुप पर एक मैसेज भेजा गया है कि 30 विधायकों का समर्थन सचिन पायलट के साथ है. ऐसे में अशोक गहलोत की सरकार अल्पमत में है तो ऐसे में उन्हें विधायक दल की बैठक लेने का अधिकार नहीं है.
अशोक गहलोत सरकार माइनॉरिटी में पढ़ेंःचेतन डूडी, दानिश अबरार और रोहित बोहरा आए सामने, कहा- हम हमेशा कांग्रेस के साथ
साफतौर पर यह मैसेज अगर अधिकारिक माना जाए तो सचिन पायलट ने अपने आप को मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित कर दिया है. हालांकि अभी सचिन पायलट का ऑफिशियल मैसेज नहीं आया है, लेकिन फिर भी जो WhatsApp ग्रुप सचिन पायलट हमेशा आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल करते हैं. उस पर यह मैसेज आया है ऐसे में कांग्रेस के सामने बड़ा संकट आ गया है और यह राजनीतिक उठापटक अभी कुछ और समय तक चलेगी.